एआर रहमान या सायरा बानो, बच्चों की कस्टडी किसे मिलेगी? वकील ने दिया जवाब
एआर रहमान और सायरा बानो के अलग होने की चर्चा जोरों-शोरों के साथ हो रही है. दोनों ने अपनी 29 साल की शादी को खत्म कर दिया है. इस शादी को खत्म करने के पीछे दोनों के निजी कारण हैं. एआर रहमान और सायरा बानो के तलाक को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है. इसी बीच दोनों की वकील वंदना शाह ने तीनों बच्चों की कस्टडी को लेकर जवाब दिया. उन्होंने इस मामले पर खुलकर बात की.
वंदना शाह ने विक्की लालवानी से उनके यूट्यूब चैनल पर एआर रहमान और सायरा बानो के बच्चों की कस्टडी के बारे में बात की. वंदना से पूछा गया कि अगर दोनों का तलाक होता है, तो बच्चों की कस्टडी किसे मिलेगी. इस सवाल का जवाब देते हुए लॉयर ने कहा कि मामला अभी तक फाइनल नहीं हुआ है. हालांकि, उन्होंने बताया कि उनके कुछ बच्चे अडल्ट हैं. फैसला लेने के दौरान वो खुद आजाद हैं, बच्चे ये चुन सकते हैं कि उन्हें किसके साथ रहना है.
बच्चों की कस्टडी पर वकील का जवाब
हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से उन्होंने कहा, “यह अभी तय नहीं हुआ है… यह तय होना बाकी है… लेकिन उनमें से कुछ अडल्ट हैं, वे यह चुनने के लिए स्वतंत्र हैं कि वे किसके साथ रहेंगे.” वंदना से इसी इंटरव्यू में तलाक के दौरान किए गए समझौते में मिलने वाली एलिमनी पर भी सवाल पूछा. उन्होंने इस सवाल पर कोई टिप्पणी न करने का फैसला किया. हालांकि, उन्होंने यह मेंशन किया कि वह कोई ऐसे व्यक्ति नहीं है जो पैसों को लेकर जुनूनी हों.
View this post on Instagram
A post shared by ARR (@arrahman)
इसके अलावा, वंदना ने कपल के बीच सुलह की संभावना से भी इनकार नहीं किया. उन्होंने कहा, ”मैंने यह नहीं कहा कि सुलह संभव नहीं है.” उनके वकील ने आगे बताया कि संयुक्त बयान बिल्कुल स्पष्ट है क्योंकि यह दर्द और अलगाव के बारे में बात करता है. वंदना ने आगे कहा, “यह एक लंबी शादी है और इस फैसले पर पहुंचने में बहुत सोचा गया है, लेकिन मैंने कहीं भी नहीं कहा कि सुलह संभव नहीं है.”