निपाह वायरस से 14 साल के बच्चे की मौत, स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम केरल रवाना
केरल में मलप्पुरम के 14 साल के एक लड़के की निपाह वायरस (Nipah Virus) की वजह से रविवार को मौत हो गई. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि लड़के की कोझिकोड में इलाज किया जा रहा था. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वायरस से जुड़ा मामला सामने आने के बाद दिल्ली से स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम केरल रवाना हो गई है.
मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि पांडिक्कड़ निवासी लड़के को आज सुबह 10.50 बजे दिल का दौरा पड़ा और उसे बचाया नहीं जा सका. उन्होंने कहा, “उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था. हालांकि दिल का दौरा पड़ने के बाद उसे बचाने की बहुत कोशिश की गई, लेकिन इन सब चीजों का कोई फायदा नहीं मिला और सुबह 11.30 बजे उसकी मौत हो गई.” स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार, लड़के का अंतिम संस्कार अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के अनुरूप किया जाएगा.
लड़के की मौत के बाद स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया, “जिलाधिकारी लड़के के माता-पिता और परिवार के साथ चर्चा करेंगे. फिर उसके बाद ही अंतिम संस्कार के बारे में कोई फैसला किया जाएगा.”