राजस्थान की सफेद चादर पर दाग नहीं लगने दूंगा… राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर बोले रवनीत बिट्टू

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राज्यसभा के उपचुनाव के लिए उन्हें भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से उम्मीदवार बनाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेताओं का शुक्रिया अदा किया है. बुधवार को जयपुर में उन्होंने कहा कि वो राजस्थान की सफेद चादर पर कोई दाग नहीं लगने देंगे.
रवनीत सिंह बिट्टू केंद्र सरकार में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री हैं. इस बार लोकसभा चुनाव में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था. उन्होंने लुधियाना से चुनाव लड़ा था, पर हार गए थे. इससे पहले वो कांग्रेस में थे और कांग्रेस के टिकट पर तीन बार सांसद चुने गए थे.
उम्मीदवारी मिलने पर क्या बोले?
राज्यसभा उम्मीदवारी मिलने पर रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, “देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, गृह मंत्री अमित शाह जी, और जेपी नड्डा साहब, जो हमारी पार्टी के अध्यक्ष हैं, और खासतौर पर राजस्थना के मुख्यमंत्री जी, और तमाम कैबिनेट मंत्रियों और बीजेपी एमएलए का मैं शुक्रगुज़ार हूं. उन्होंने मुझे मौका दिया.”
रवनीत बिट्टू ने आगे कहा, “इसमें पंजाब है और राजस्थान है, दोनों हर वक्त देश के दुश्मनों पर कड़ी नज़र रखते हैं और दुश्मनों को सिर उठाने नहीं देते हैं. ये काम राजस्थान और पंजाब करता है. गंगानगर और हनुमानगढ़ ये पंजाब और राजस्थान का बॉर्डर है. ये हमेशा शूरवीरों की धरती रही है. इन्होंने मुझे यहां से मौका दिया है. मैं हमेशा कर्ज़दार रहूंगा.”
राजस्थान से किया ये वादा
रवनीत ने कहा कि राजस्थान ने जितना आशीर्वाद मुझे दिया है, उसे बयान करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है. उन्होंने कहा, “राजस्थान की संस्कृति, यहां की कुर्बानियों के आगे हमेशा मेरा सिर झुकता है. इसकी शान दुनिया में पहले ही बहुत है. मेरी तरफ से जो हो सकेगा, वो मैं राजस्थान के लिए करूंगा, कभी कोई कमी नहीं छोड़ूंगा. ये मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि आपने मुझे राजस्थान से मौका दिया तो मैं कभी भी ये जो सफेद चादर है जो, चाहे वो बीजेपी की हो या राजस्थान की, उसपर कोई दाग नहीं लगने दूंगा.”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *