लोकसभा चुनाव में जनता ने अपने मतदान से BJP को दिया करारा जवाब : मल्लिकार्जुन खरगे
लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद आज यानी 8 जून को पहला बार कांग्रेस वर्क कमिटी की बैठक हुई. इस बैठक में इस साल के लोकसभा इलेक्शन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी के बेहतर प्रदर्शन के लिए सभी का आभार जताया है. इस बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा सहित पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हुए.
शनिवार को हुई इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि इस साल हुए लोकसभा चुनाव में जनता ने अपने मतदान की ताकत से तानाशाही शक्तियों और संविधान विरोधी लोगों को करारा जवाब दिया है और बाजेपी के 10 साल की नफरत, ध्रुवीकरण और लोगों के बीच फूट डालने की राजनीति को खारिज कर दिया है. उन्होंने इसके साथ ही इस बार के चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए भविष्य में आने वाले चुनावों के लिए पार्टी को मोटिवेट किया है.
CWC की बैठक में सबको दिया धन्यवाद
खरगे ने पार्टी की कांग्रेस वर्क कमिटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में संसद के अंदर कांग्रेस और उसके बाहर इंडिया गठबंधन के अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर काम करने की बात पर भी जोर दिया है. उन्होंने इस दौरान 2024 के लोकसभा चुनाव में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, इंडिया गठबंधन के घटक दलों के नेताओं तथा अपनी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के अच्छे प्रदर्शन के लिए आभार जताते हुए साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा की है. उन्होंने कहा कि इस साल के आखिर में अलग-अलग राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में हर कीमत पर विरोधी दलों को हराकर अपनी सरकार बनानी है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेस कार्यसमिति पार्टी में चुने गए सभी नए सदस्यों को बधाई दिया. उन्होंने कहा कि उन लोगों को बधाई जिन्होंने विपरीत परस्तिथियों में चुनाव लड़कर जीत हासिल की है.
राहुल गांधी की यात्रा से हुआ बड़ा फायदा : खरगे
बैठक के दौरान उन्होंने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को खास बधाई दी है. सोनिया गांधी के लिए उन्होंने कहा कि चुनाव की तैयारियों, गठबंधन की बैठकों में बढ़-चढ़कर भाग लेने और पार्टी का मार्गदर्शन देने के लिए धन्यवाद देना चाहुंगा, आगे उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की दो साल पहले निकाली गई चार हजार किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो यात्रा और फिर 6,600 किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो न्याय यात्रा से पार्टी को जनता से मिलने और उनकी समस्याओं को समझने में काफी मदद मिली है और इन सभी क्षेत्रों में कांग्रेस को ज्यादा वोट और ज्यादा सीटें मिली है. उन्होंने कहा कि राहुल ने संविधान, आर्थिक गैर बराबरी, बेरोजगारी और सामाजिक न्याय और सौहार्द जैसे मसलों को जन-जन का मुद्दा बना दिया है. प्रियंका गांधी को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस के अपने सभी वरिष्ठ सहयोगियों को और प्रियंका गांधी को अमेठी और रायबरेली के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों में भी जोरदार प्रचार करने के लिए धन्यवाद दूंगा. इन सभी ने एक पूरी टीम की तरह काम किया है.
आने वाले चुनावों के लिए अभी से होगी तैयारी
भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा की बात करते हुए खरगे ने कहा कि न्याय यात्रा की शुरुआत मणिपुर से की गई थी, वहां से पार्टी ने दोनों सीटों पर जीत हासिल की है, इसके अलावा नागालैंड, असम, मेघालय जैसे उत्तर-पूर्व के कई राज्यों में भी सीटें मिली हैं. महाराष्ट्र की बात लाते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में हमारी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है. देशभर में कांग्रेस पार्टी को लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए लोगों का अपार समर्थन मिला. खरगे के मुताबिक पार्टी के वोटों में ज्यादातर बढ़ोत्तरी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और ग्रामीण क्षेत्रों से हुई है. इस पर उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में हमें शहरी मतदाताओं पर अपनी पार्टी का प्रभाव डालना है, जिससे शहरी इलाकों में भी पार्टी मजबूत बन जाए. खरगे ने आने वाले चुनावों के लिए रणनीति की बात करते हुए कहा कि कुछ ऐसे राज्य थे जहां हमारी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन अभी आगे हमें उन राज्यों पर ध्यान देना है जहां हमारी पार्टी ने विधानसभा में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन लोकसभा चुनाव में उसे दोहरा नहीं पाए.
खरगे ने इंडिया गठबंधन का भी आभार जताया. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के साथियों के साथ हम संसद और संसद के बाहर एकजुट होकर और मिलकर काम करेंगे. जिन अहम मुद्दों पर हम चुनाव अभियान में गए वे आम जनता के सरोकार के मुद्दे हैं, इसलिए वे हमेशा हमारे ध्यान में रहेंगे. संसद और संसद के बाहर जनता के इन सवालों को हम लगातार उठाते रहेंगे. जनता को धन्यवाद देते हुए खरगे का कहना था कि जनता ने हम पर विश्वास जताया है जिसे आगे बरकरार रखने के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे. उन्होंने इस बात पर जोर दिया, है कि हमारा काम निरंतर जारी रहेगा, चाहे हम सत्ता में हो या नहीं. हमें 24 घंटे, 365 दिन लोगों के बीच रहना होगा, जनता के मुद्दों को उठाना होगा. कुछ महीनों में कुछ राज्यों के चुनाव होने है, हमें हर कीमत पर विरोधी दलों को परास्त कर अपनी सरकार बनानी है. लोग बदलाव चाहते है तो हमें उनकी ताकत बनना होगा.