शुभमन गिल जैसी किस्मत नहीं…ऋतुराज गायकवाड़ को श्रीलंका दौरे से बाहर करने पर भड़का BCCI का पूर्व सेलेक्टर
भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा 27 जुलाई से शुरू हो जाएगा. इसके लिए टीम का पहले ही ऐलान किया जा चुका है. हालांकि, जब बीसीसीआई ने इस दौरे के स्क्वॉड की घोषणा की है, तभी से बवाल मचा हुआ है. कुछ खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखने के कारण फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स नाराज हैं. लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को टीम से बाहर कर शुभमन गिल को चुने जाने पर भारत के पूर्व क्रिकेटर और बीसीसीआई से चीफ सेलेक्टर रह चुके कृष्णमचारी श्रीकांत बोर्ड पर भड़के हुए नजर आए. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल भारतीय क्रिकेट बोर्ड पर पक्षपात करने का भी आरोप लगाया.
श्रीकांत ने BCCI पर उठाए सवाल
कृष्णमचारी श्रीकांत ने टीम इंडिया के सेलेक्शन को लेकर अब एक नई बहस छेड़ दी है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड पर खिलाड़ियों को लेकर पक्षपात करने का बड़ा आरोप लगाया है. श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल चीकी चीका पर कहा कि शुभमन गिल फॉर्म में नहीं हैं, उन्हें हर बार टीम में क्यों सेलेक्ट किया जाता है, उन्हें समझ में नहीं आता है. श्रीकांत के मुताबिक, ऋतुराज गायकवाड़ ने गिल से ज्यादा रन बनाए हैं और उन्हें ऑटोमेटिक टीम में चुना जाना चाहिए, लेकिन बहुत ज्यादा पक्षपात होने के कारण उन्हें बाहर रहना पड़ता है. वहीं गिल बार-बार फेल होते रहते हैं, इसके बावजूद उन्हें मौका मिलता रहता है.
श्रीकांत ने अंत में कहा कि सेलेक्टर्स को गायकवाड़ के रन देखने चाहिए क्योंकि उनकी किस्मत गिल जैसी अच्छी नहीं है. बता दें कि उन्होंने गायकवाड़ को टी20 वर्ल्ड कप की टीम से बाहर रखने पर पक्षपात के आरोप लगाए थे. दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके एस बद्रीनाथ ने भी गायकवाड़ टी20 और वनडे से सीरीज बाहर रखने पर सवाल उठाए हैं.
शुभमन गिल vs ऋतुराज गायकवाड़
अगर टी20 में आंकड़ों के नजरिए से दोनों बल्लेबाजों की तुलना करें तो शुभमन गिल से ऋतुराज गायकवाड़ काफी आगे हैं. गायकवाड़ ने 17 पारियों में 35.71 की औसत और 140 की स्ट्राइक रेट से 500 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वो सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उस सीरीज में उन्होंने एक शतक भी लगाया था.
वहीं शुभमन गिल ने 14 पारियों में 25 की औसत और 147 की स्ट्राइक रेट से 335 रन बनाए हैं. पिछली सात पारियों में वो केवल एक अर्धशतक लगा सके हैं. जिम्बाब्वे सीरीज में भी गायकवाड़ ने गिल के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया था.