अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स पर आया दुखदायी अपडेट, अगले साल तक टली वापसी तो क्या सबकुछ रहेगा सुरक्षित?

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की अंतरिक्ष से वापसी का इंतज़ार बढ़ता ही जा रहा है, NASA की ओर से दी गई जानकारी से बड़ा झटका लगा है. दोनों 5 जून को बोइंग के स्टारलाइनर यान से 13 दिन के अंतरिक्ष मिशन पर गए थे लेकिन 2 महीने बाद भी उनकी वापसी नहीं हो पाई है.
नासा दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से वापस लाने के लिए स्टारलाइनर के अलावा दूसरे विकल्पों पर विचार कर रहा है. लिहाजा सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी के लिए और कुछ महीनों का इंतज़ार करना पड़ सकता है.
NASA ने वापसी के प्लान पर क्या कहा?
नासा ने देर रात जानकारी दी है कि उसने स्टारलाइनर अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतरिक्ष से वापस लाने के लिए सभी विकल्पों पर विचार किया है. मीडिया से बातचीत में, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा है कि NASA ने जिन विकल्पों पर विचार किया है उनमें से एक विकल्प ऐसा है कि फरवरी 2025 तक दोनों को अंतरिक्ष से वापस लाया जा सकेगा. दरअसल अगर इस विकल्प पर काम होता है तो नासा स्टारलाइनर का इस्तेमाल न कर एलन मस्क की स्पेसएक्स के जरिए दोनों की वापसी सुनिश्चित करेगा.

LIVE: Listen in for the latest updates on @Space_Station operations and @BoeingSpace‘s #Starliner Crew Flight Test mission. pic.twitter.com/nWlCpa4dnq
— NASA (@NASA) August 7, 2024

कमर्शियल क्रू प्रोग्राम के प्रबंधक स्टीव स्टिच ने कहा कि नासा का पहला विकल्प बुच और सुनीता को स्टारलाइनर से वापस लाना है. लेकिन अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो हमारे पास कई दूसरे विकल्प मौजूद हैं. स्टीव स्टिच ने बताया है कि नासा क्रू 9 को अंतरिक्ष मिशन में भेजने के लिए स्पेसएक्स के साथ मिलकर काम कर रहा है ऐसे में हमारी कोशिश है कि अगर जरूरत पड़ती है तो हम सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को क्रू 9 में शामिल करेंगे.
2025 में वापस आएंगी सुनीता विलियम्स ?
क्रू 9 का जिक्र करते हुए नासा के अधिकारी ने बताया है कि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को धरती पर वापस लाने के लिए NASA ने क्या रणनीति बनाई है. उन्होंने बताया है कि इसका खास उद्देश्य 2025 तक सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाना है.स्टीव स्टिच ने बताया है कि क्रू9 के लिए हम दो अंतरिक्ष यात्रियों को ही यहां से भेजेंगे, सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर क्रू9 के हिस्से के तौर पर अंतरिक्ष स्टेशन पर काम करेंगे और फिर फरवरी 2025 तक चारों अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाया जाएगा. हालांकि उन्होंने बताया है कि NASA ने अभी तक इस योजना को मंजूरी नहीं दी है, इस पर केवल विचार किया जा रहा है.
दरअसल नासा ने मंगलवार को स्पेसएक्स क्रू 9 मिशन में देरी की घोषणा की थी, इस मिशन को इसी महीने रवाना होना था लेकिन अब इसे 25 सितंबर तक टाल दिया गया है. क्रू 9 मिशन के जरिए 4 अंतरिक्ष यात्रियों को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन भेजा जाना है. स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट और ड्रैगन अंतरिक्ष यान के जरिए यह मिशन लॉन्च किया जाना है.
2 महीने से अंतरिक्ष में हैं विलियम्स-विल्मोर
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 5 जून को बोइंग के स्टारलाइनर विमान से अंतरिक्ष पहुंचे थे, दोनों को 13 जून को धरती पर वापस लौटना था लेकिन स्टारलाइनर में आई तकनीकी खामी से चलते यह मुमकिन नहीं हो पाया. हालांकि NASA के अधिकारी और इंजीनियर्स इस खामी को दूर करने की कोशिश में जुटे हुए हैं, लेकिन 2 महीने बीतने के बावजूद सुनीता और बुच की वापसी की कोई तारीख तय नहीं हो पाई है.
अंतरिक्ष में लंबे समय तक रहना खतरनाक
NASA ने सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी के मिशन को जब 90 दिनों के लिए टाला था तब उसने बताया था कि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों के पास पर्याप्त राशन है. लिहाजा उन्हें अंतरिक्ष में खाने-पीने की कोई परेशानी नहीं होगी, दोनों लंबे समय तक अंतरिक्ष स्टेशन पर रह सकते हैं.
लेकिन अंतरिक्ष में कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. स्पेस में रेडिएशन का खतरा ज्यादा होता है, जो अंतरिक्ष यात्रियों के शरीर को नुकसान पहुंचाता है. वहीं अंतरिक्ष में गुरुत्वाकर्षण ना होने की वजह से चेहरे में सूजन और शरीर के निचले हिस्से में तरल पदार्थ की कमी होने लगती है. इसके अलावा अंतरिक्ष में ज्यादा दिन बिताने से शरीर में खून की कमी भी होने लगती है.
ऐसे में देखना होगा कि क्या नासा वाकई सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को फरवरी तक वापस लाने के प्लान को मंजूरी देगा? या फिर स्टारलाइनर की सभी तकनीकी खामियों को दूर कर दोनों की जल्द वापसी का रास्ता तैयार करेगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *