अगर गांव में रहकर खोलना चाहते हैं स्टार्टअप? मदद के लिए सरकार बना रही 750 करोड़ का फंड
क्या आप गांव में रहते हैं या देश के कृषि सेक्टर में काम करना चाहते हैं. अब आपकी मदद के लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. सरकार अब ऐसे स्टार्टअप्स को फंड देकर सहायता पहुंचाएगी. इसके लिए सरकार ने 750 करोड़ रुपए का एक फंड तैयार किया है.
देश में कृषि सेक्टर में काम करने वाले एंटरप्रेन्योर्स की मदद के लिए सरकार ‘AgriSURE’ नाम का एक फंड बनाया है. इसे ‘स्टार्टअप और ग्रामीण उद्यमों के लिए कृषि कोष’ कहा जाएगा.
ऐसे मिलेगी सरकार से मद
सरकार के एक आधिकारिक बयान के मुताबिक इस फंड से सरकार गांव, कृषि और इनसे जुड़े उद्योगों में निवेश करेगी. सरकार विशेष तौर पर कृषि और इससे संबद्ध सेक्टर्स में काम करने वाले स्टार्टअप को लोन के साथ इक्विटी सपोर्ट भी देगी. इस इनिशिएटिव का मुख्य उद्देश्य 750 करोड़ रुपए के फंड के जरिए भारत के कृषि क्षेत्र में इनोवेशन और स्टेबिलिटी को बढ़ावा देना है.
एग्री सेक्टर का जोखिम होगा कम
यह फंड इक्विटी और ऋण दोनों तरह का समर्थन उद्यमों को देगा. विशेष तौर पर एग्री वैल्यू चेन में ये रिस्क को कम करेगा. साथ ही हाई इंपैक्ट क्रिएट करने वाली गतिविधियों को बढ़ावा देगा. इस संबंध हाल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें वित्तीय संस्थानों, निवेशकों, एआईएफ प्रबंधकों और कृषि स्टार्टअप सहित प्रमुख स्टेकहोल्डर्स ने भाग लिया.
सरकार देश में कृषि सेक्टर के विकास पर खासा ध्यान दे रही है. इसकी वजह देश की बड़ी आबादी आज भी इस पर गुजर बसर करती है. किसानों की आर्थिक मदद के लिए सरकार पीएम किसान सम्मान निधि नाम से एक योजना चलाती है. इसमें उन्हें सालाना 6,000 रुपए की सीधी आर्थिक मदद दी जाती है.
इतना ही नहीं सरकार उर्वरक पर बड़ी मात्रा में सब्सिडी देती है, वहीं किसानों को रियायती दाम पर बिजली और अन्य सुविधाएं देने का काम भी सरकार करती है. फिर भी सेक्टर में निवेश, खासकर इंफ्रास्ट्रक्चर विकास की अभी भी बहुत जरूरत है.