अगर दिल्ली-मुंबई नहीं… तो देश में कहां मिलता है सबसे सस्ता सोना?

वैसे तो कहा जाता है कि हीरा है सदा के लिए, लेकिन भारत के संदर्भ में ये बात उतनी लागू नहीं होती. भारत में यही बात ‘सोने’ के लिए कही जा सकती है, तभी तो राजा-महाराजाओं के जमाने में सबसे मूल्यवान सिक्का ‘सोने’ का बनता था. तो दिल्ली सल्तनत का काल शुरू होने पर सोने की अशर्फियां लोगों के लिए सबसे कीमती हो गईं. सोना सिर्फ इस देश की महिलाओं के लिए कीमती नहीं रहा है, बल्कि ये ‘अली बाबा 40 चोर’ की कहानी सुनकर बड़े हुए बच्चों की यादों का भी कीमती खज़ाना रहा है.
सोने को लेकर भारत का प्रेम इतना है कि सरकार की तमाम कोशिशों के बाद इसकी तस्करी पर पूरी तरह रोक नहीं लग पाई है. तभी आप लगभग रोज एयरपोर्ट पर गोल्ड स्मगलिंग करने के नए-नए तरीकों के बारे में खबर पढ़ते होंगे. अब सरकार ने भी तस्करी को रोकने के लिए इस पर टैक्स कम करने का तरीका अपनाया है, जिससे इसकी कीमतें भी नीचे आई हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि देश में सबसे सस्ता सोना कहां मिलता है?
दिल्ली और मुंबई में सोने की कीमत
अगर बात देश की राजधानी दिल्ली की करें, तो यहां देश का सबसे सस्ता सोना नहीं मिलता है. बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 450 रुपए तक नीचे आईं. 24 कैरेट यानी 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 73,600 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर आ गया. वहीं 22 कैरेट यानी 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 73,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया.
इसी तरह आर्थिक राजधानी मुंबई में भी सोने का रेट देश में सबसे कम नहीं है. एजेंसी के मुताबिक मुंबई में 24 कैरेट सोने का बुधवार को बंद भाव 71,295 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा है. जबकि 22 कैरेट के सोने का भाव 71,010 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है.
बेंगलुरू में सोने का भाव 24 कैरेट के लिए 73,550 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं ज्वैलरी में इस्तेमाल होने वाले सोने की कीमत 68,050 रुपए प्रति 10 ग्राम रही. अगर अन्य शहरों के भाव को भी देखें तो इंदौर में सोने की कीमत 73,500 रुपए प्रति 10 ग्राम रही.
देश में यहां मिलता है सबसे सस्ता सोना
भारत में सबसे सस्ता सोना कोलकाता और चेन्नई जैसे शहरों में मिलता है. बुधवार के रेट के हिसाब से ही देखें तो चेन्नई में 22 कैरेट वाले सोने का रेट 66,700 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं 24 कैरेट का रेट 70,040 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा है. वहीं कोलकाता में 22 कैरेट का दाम 68,400 रुपए और 24 कैरेट वाले सोने का दाम 71,820 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *