अगले हफ्ते आएगा देश का सबसे बड़ा आईपीओ, इतनी होगी एक शेयर की कीमत

देश के सबसे बड़े आईपीओ की डेट सामने आ गया है. वहीं उसके एक शेयर की कीमत कितनी होगी, उसकी डिटेल भी सामने है. जी हां, करीब 25 हजार करोड़ रुपए का हुंडई आईपीओ की डेट 14 अक्टूबर को ओपन हुआ जोकि 17 अक्टूबर तक चालू रहेगा. वहीं कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 1,960 रुपए तक होने की संभावना है. देश के सबसे बड़े आईपीओ हुंडई इश्यू का इंतजार निवेशकों की ओर से काफी दिनों किया जा रहा है. इस आईपीओ के बाद कंपनी की वैल्यूएशन 19 बिलियन डॉलर यानी करीब 1.6 लाख करोड़ होने की संभावना है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर हुंडई आईपीओ लेकर किस तरह की खबरें सामने आ रही हैं.
क्या है आईपीओ की लॉन्च डेट
रॉयटर्स ने मामले की प्रत्यक्ष जानकारी रखने वाले तीन सोर्स के हवाले से बताया है 3 अरब डॉलर यानी करीब 25 हजार करोड़ रुपए के हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ 14 अक्टूबर को बड़े संस्थागत निवेशकों के लिए सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा, जबकि रिटेल और दूसरी कैटेगिरी के निवेशकों के लिए यह 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के बीच खुलेगा. वैसे रॉयटर्स की रिपोर्ट में सोर्स ने नाम बताने से इनकार किया है. सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ की कीमत 1,865 से 1,960 रुपए (22 से 23 डॉलर) प्रति शेयर के बीच होने की संभावना है. सूत्रों ने कहा कि प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर कंपनी का मूल्य लगभग 19 अरब डॉलर होगा. स्टॉक को 22 अक्टूबर को एक्सचेंज में लिस्ट किया जाना है.
21 साल बाद ऑटो मेकर का आईपीओ
खास बात तो ये है कि हुंडई मोटर्स साउथ कोरिया के बाहर पहली बार किसी देश में अपना आईपीओ लेकर आ रही है. दूसरी खास बात तो ये है कि भारत में, साल 2003 के बाद किसी कार कंपनी का आईपीओ शेयर बाजार में आ रहा है. करीब 21 साल पहले मारुति सुजुकी आखिरी बार शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी. हुंडई की ओर से अभी कोई आधिकारिक जवाब सामने नहीं आया है.
आईपीओ को अच्छा रिस्पांस मिलने की उम्मीद
जानकारों की मानें तो आईपीओ को अच्छा रिस्पांस मिलने की उम्मीद है. हाल के दिनों में जितने भी आईपीओ आए हैं, उन्हें काफी जबरदस्त रिस्पांस मिला है.ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि हुंडई को बेहतर रिस्पांस मिल सकता है. इससे पहले जब एलआईसी का आईपीओ आया था तो वो भी इसी रेंज का था. आईपीओ को जबरदस्त रिस्पांस मिला था, लेकिन लिस्टिंग उतनी बेहतर नहीं हुई थी. अब जब हुंडई का सबसे बड़ा आईपीओ होने जा रहा है, उसकी लिस्टिंग कैसी होगी देखना दिलचस्प होगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *