अगले हफ्ते से बदल जाएंगे UPI ट्रांजेक्शन के नियम, लिमिट में होगा बदलाव

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) का यूज कर टैक्स पेमेंट के लिए ट्रांजेक्शन लिमिट बढ़ा दी है. इससे देश के लाखों टैक्सपेयर्स को फायदा होगा. अब टैक्सपेयर्स 5 लाख रुपए तक टैक्स का भुगतान करने के लिए यूपीआई का उपयोग कर सकते हैं. नए बदलाव का उद्देश्य यूपीआई का उपयोग करके बड़े ट्रांजेक्शन को आसान बनाना और बढ़ावा देना है.
24 अगस्त के एनपीसीआई के सर्कूलर के अनुसार यूपीआई एक पसंदीदा भुगतान पद्धति के रूप में उभरने के साथ, स्पेसिफिक कैटेगरीज के लिए यूपीआई में प्रति ट्रांजेक्शन लिमिट को बढ़ाने की आवश्यकता है… इन सभी बातों को देखते हुए यूपीआई में प्रति ट्रांजेक्शन वैल्यू लिमिट बढ़ा दी गई है. अब टैक्स पेमेंट से जुड़ी कैटेगरीज के तहत संस्थाओं के लिए इसे बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया गया है. 8 अगस्त, 2024 को RBI ने UPI के माध्यम से कर भुगतान की सीमा 1 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए प्रति ट्रांजेक्शन करने की घोषणा की.
सोमवार (16 सितंबर) से, अपडेटिड यूपीआई लिमिट अस्पताल के खर्च, एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस, आईपीओ और आरबीआई रिटेल डायरेक्ट स्कीम्स सहित अन्य ट्रांजेक्शन के लिए भी लागू होगी. हालांकि, ये ट्रांजेक्शन वेरिफाइड मर्चेंट्स के माध्यम से किए जाने चाहिए, और यूजर्स को भी यह चेक करना जरूर चाहिए कि उनके बैंक और यूपीआई ऐप्स बढ़ी हुई सीमा का सपोर्ट करते हैं या नहीं.
इसके अलावा, एनपीसीआई ने बैंकों, पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स और यूपीआई ऐप्स को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि नई ट्रांजेक्शन लिमिट 15 सितंबर, 2024 तक लागू हो. उन्हें एमसीसी 9311 के सख्त मर्चेंट कैटेगराइजेशन रूल्स का भी पालन करना होगा. इन कंपनियों को हाई लिमिट, विशेषकर टैक्स पेमेंट के लिए पेमेंट मैकेनिज्म के रूप में यूपीआई को स्वीकार करना होगा.
विभिन्न पेमेंट्स के लिए यूपीआई ट्रांजेक्शन लिमिट्स
पीयर-टू-पीयर ट्रांजेक्शन के लिए स्टैंडर्ड यूपीआई ट्रांजेक्शन की लिमिट 1 लाख रुपए है. हालांकि, बैंक अपनी यूपीआई ट्रांजेक्शन लिमिट्स खुद तय कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, बैंक-वार लिमिट जारी करने वाले Google Pay UPI के अनुसार, इलाहाबाद बैंक में UPI लेनदेन की सीमा 25,000 रुपए है. जबकि एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक ने पीयर-टू-पीयर पेमेंट के लिए 1 लाख रुपये तक के यूपीआई लेनदेन की अनुमति दी है. इसके अलावा, अलग-अलग यूपीआई ऐप्स की ट्रांजेक्शन लिमिट्स भी अलग-अलग होती हैं.
विभिन्न प्रकार के यूपीआई ट्रांजेक्शन के लिए अन्य ट्रांजेक्शन लिमिट्स हैं. कैपिटल मार्केट, कलेक्शन से संबंधित यूपीआई ट्रांजेक्शन की लिमिट प्रति दिन 2 लाख रुपए है. बैंक पर्सनल डेली UPI ट्रांजेक्शन लिमिट भी तय कर सकते हैं. तो दिन के अंत में, आप UPI ऐप के माध्यम से कितने पैसे का लेनदेन कर सकते हैं यह आपके बैंक और आपके द्वारा उपयोग किए जा रहे UPI ऐप पर निर्भर करेगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *