अगले हफ्ते होगी पैसों की बारिश, कमाई कराने आ रहे हैं 11 आईपीओ
दुनिया के पांचवें सबसे बड़े शेयर बाजार में आईपीओ बूम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अगले सप्ताह 11 आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं. इनमें मेनबोर्ड सेगमेंट में दो और एसएमई सेगमेंट में आठ आईपीओ शामिल हैं. मेनबोर्ड इश्यू में मनबा फाइनेंस और केआरएन हीट एक्सचेंजर शामिल हैं. दोनों आईपीओ मिलकर करीब 482 करोड़ जुटाएंगे. आईपीओ के अलावा शेयर बाजार में 14 कंपनियों का डेब्यू भी होने वाला है. जिनमें आर्केड डेवलपर्स, नॉर्दर्न आर्क कैपिटल और वेस्टर्न कैरियर्स शामिल हैं, जिनके आईपीओ को पिछले सप्ताह मजबूत रिस्पांस मिला था. पैंटोमैथ कैपिटल ने अनुमान लगाया है कि घरेलू कंपनियां आने वाले 12 महीनों में आईपीओ के माध्यम से 1.5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा जुटा सकती है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर शेयर बाजार में कौन—कौन सी कंपनियों का आईपीओ आ रहा है.
इन कंपनियों के अगले हफ्ते आ रहे हैं आईपीओ
मनबा फाइनेंस आईपीओ : मनबा फाइनेंस आईपीओ 23 सितंबर से 25 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. यह एक बुक-बिल्ड ऑफर है, जिसकी वैल्यू 150.84 करोड़ रुपए है, जिसमें पूरी तरह से 1.26 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है. मनबा फाइनेंस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 114 से 120 रुपए प्रति शेयर के बीच निर्धारित किया गया है. हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर के रूप में कार्य कर रही है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पेशकश के लिए रजिस्ट्रार के रूप में कार्य कर रही है.
केआरएन हीट एक्सचेंजर आईपीओ : केआरएन हीट एक्सचेंजर आईपीओ 25 सितंबर से 27 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. ₹341.95 करोड़ रुपए का यह आईपीओ एक बुक-बिल्ट इश्यू है और इसमें पूरी तरह से 1.55 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है. केआरएन हीट एक्सचेंजर आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 209 रुपए से 220 रुपए प्रति शेयर के बीच निर्धारित किया गया है. होलानी कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर के रूप में काम कर रही है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पेशकश के लिए रजिस्ट्रार के रूप में काम कर रही है.
रैपिड वाल्व्स (इंडिया) आईपीओ : रैपिड वाल्व्स (इंडिया) का आईपीओ 23 सितंबर से 25 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगा. इस बुक-बिल्ट इश्यू का कुल प्राइस 30.41 करोड़ रुपए है और इसमें 13.7 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है. रैपिड वाल्व्स (इंडिया) के लिए आईपीओ प्राइस लिमिट 210 रुपए से 222 रुपए प्रति शेयर के बीच रखा गया है. श्रेनी शेयर्स लिमिटेड आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर के रूप में है. लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है.
WOL 3डी आईपीओ : WOL 3D IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 23 सितंबर से 25 सितंबर तक खुला रहेगा. इस बुक-बिल्ट इश्यू का प्राइस 25.56 करोड़ है. इसमें 21.78 रुपए करोड़ प्राइस के 14.52 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू और 3.78 करोड़ रुपए के 2.52 लाख शेयरों का ओएफएस शामिल है. WOL 3D IPO का प्राइस लिमिट 142 रुपए से 150 प्रति शेयर के बीच का है. हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड आईपीओ का लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार है.
थिंकिंग हैट्स एंटरटेनमेंट सॉल्यूशंस आईपीओ : थिंकिंग हैट्स एंटरटेनमेंट सॉल्यूशंस का आईपीओ 25 सितंबर से 27 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगा. इस बुक-बिल्ट इश्यू का साइज 15.09 करोड़ रुपए है और इसमें पूरी तरह से 34.29 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है. थिंकिंग हैट्स एंटरटेनमेंट सॉल्यूशंस के लिए आईपीओ प्राइस बैंड 42—44 रुपए प्रति शेयर के बीच है. होराइजन फाइनेंशियल प्राइवेट लिमिटेड बुक-रनिंग लीड मैनेजर है. मास सर्विसेज लिमिटेड इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है.
यूनिलेक्स कलर्स एंड केमिकल्स आईपीओ : यूनिलेक्स कलर्स एंड केमिकल्स आईपीओ 25 सितंबर से 27 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. इस बुक-बिल्ट इश्यू का प्राइस 31.32 करोड़ रुपए है और इसमें केवल 36 लाख शेयरों का ओएफएस शामिल है. यूनिलेक्स कलर्स एंड केमिकल्स आईपीओ का प्राइस बैंड 82—87 रुपए प्रति शेयर के बीच निर्धारित है. हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार है.
टेकएरा इंजीनियरिंग आईपीओ : टेकएरा इंजीनियरिंग आईपीओ 25 सितंबर से 27 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध होगा. आईपीओ 35.90 करोड़ का बुक-बिल्ट इश्यू है, जिसमें 43.78 लाख शेयरों का ताजा इश्यू शामिल है. टेकएरा इंजीनियरिंग के आईपीओ का प्राइस बैंड 75—82 रुपए प्रति शेयर के बीच है. एसकेआई कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, और केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है.
फोर्ज ऑटो इंटरनेशनल आईपीओ : फोर्ज ऑटो इंटरनेशनल आईपीओ 26 सितंबर से 30 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध होगा. इस बुक-बिल्ट इश्यू का प्राइस 31.10 करोड़ रुपए है और इसमें पूरी तरह से 28.8 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है. फोर्ज ऑटो इंटरनेशनल आईपीओ का प्राइस बैंड 102—108 रुपए प्रति शेयर है. हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, और बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है.
सहस्र इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशंस आईपीओ : सहस्र इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशंस आईपीओ 26 सितंबर, 2024 से 30 सितंबर, 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध होगा. इस बुक-बिल्ट इश्यू का साइज 186.16 करोड़ है. इसमें 172.01 करोड़ रुपए की अमाउंट का 60.78 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू कुल ₹14.15 करोड़ की राशि के 5 लाख शेयरों का ओएफएस शामिल है. सहस्र इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशंस के लिए आईपीओ प्राइस बैंड 269—283 प्रति शेयर है. हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर है. बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का आईपीओ का रजिस्ट्रार है.
दिव्यधन रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज आईपीओ : दिव्यधन रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज आईपीओ 26 सितंबर से 30 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध होगा. यह आईपीओ एक बुक-बिल्ट इश्यू है, जिसका साइज 24.17 करोड़ है और इसमें 37.76 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है. दिव्यधन रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज के लिए आईपीओ प्राइस बैंड 60—64 रुपए प्रति शेयर के बीच है. नारनोलिया फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार है.
साज होटल्स आईपीओ : साज होटल्स आईपीओ 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगा. इस आईपीओ का साइज 27.63 करोड़ रुपए है. कंपनी ने 42.5 लाख फ्रेश शेयरों का इश्यू लेकर आ रहा है. साज होटल्स आईपीओ का फिक्स्ड प्राइस 65 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. कॉर्पविस एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड साज होटल्स आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर के रूप में काम कर रहा है, जबकि सैटेलाइट कॉरपोरेट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है.