अगले 6 महीने में परिवारवादी बिखर जाएंगे… ओडिशा की जनसभा में बोले PM मोदी
ओडिशा के केंद्रपाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और बीजेडी पर जमकर हमला किया और अपने दस साल के कार्यकाल की बड़ी उपलब्धियों का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि 4 जून के बाद अगले 6 महीने में राज्य ही नहीं बल्कि देश भी विकास की नई रफ्तार पकड़ने वाला है. पीएम ने इसी के साथ ये भी कहा कि 4 जून के बाद देश की राजनीति में भी बड़ा हड़कंम मचना तय है. उन्होंने कहा कि अगले छह महीने में परिवारवादी पार्टियां बिखर जाएंगी. सभी एक-दूसरे पर हार का ठीकरा फोड़ना शुरू कर देंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 4 जून के बाद ओडिशा की राजनीति में भी बड़ा बदलाव आने वाला है. उन्होंने कहा कि बीजेडी में आज जिस प्रकार का मंथन चल रहा है, इस चुनाव में उसे जमीन से जैसा फीडबैक मिला है, उससे साफ है 4 जून के बाद ओडिशा में बीजेडी पर संकट गहराने वाला है. उन्होंने कहा कि बीजेडी सरकार ने राज्य को जिस तरह से पीछे धकेलने का काम किया है, उससे खफा जनता उनको सबक सिखा चुकी है.
’10 जून का निमंत्रण देने आया हूं’
प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान ये भी कहा कि आज मैं आपको 10 जून का निमंत्रण देने आया हूं क्योंकि 10 जून को ओडिशा में भाजपा का मुख्यमंत्री शपथ लेगा. उन्होंने इसी के साथ ये भी कहा कि राज्य का नया सीएम यहीं की मिट्टी में पला-बड़ा होगा. वह शख्स जगन्नाथ भक्त है, ओडिशा की संस्कृति और यहां की भाषा से प्रेम करने वाला होगा.
दस साल में रिकॉर्ड विकास
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान पिछले दस साल के दौरान अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की एक लंबी लिस्ट भी रखी. उन्होंने कहा कि आज दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी हो या सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग, एशिया का सबसे बड़ा अटल सेतु, दुनिया की सबसे ऊंची अटल टनल, नया संसद भवन और शहीदों के लिए नेशनल वॉर मेमोरियल सबकुछ पिछले दस साल में बनाया गया है.