अगस्त में इन बैंकों ने महंगा किया लोन, SBI से PNB तक देख लें पूरी लिस्ट
भारतीय रिजर्व बैंक की एमपीसी ने अगस्त के महीने में लगातार 9वीं बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. इसका मतलब है कि रेपो रेट 6.50 फीसदी पर बरकरार रहेगी. इस फैसले के बाद कई लेंडर्स की ओर से अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर में बदलाव किया है. आसान भाषा में समझने की कोशिश करें तो बैंकों की ओर लोन दरों में इजाफा किया है. जिसमें एसबीआई से लेकर पीएनबी तक और एचडीएफसी से लेकर यस बैंक शामिल हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर किस सरकारी और प्राइवेट बैंक की ओर से अगस्त के महीने में अपने लोन को महंगा किया गया है.
भारतीय स्टेट बैंक
देश के सबसे बड़े लेंडर भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी एमसीएलआर-बेस्ड दरों को 8.20 फीसदी से 9.1 फीसदी के दायरे में एडजस्ट किया है. ओवरनाइट एमसीएलआर को बढ़ाकर 8.20 फीसदी कर दिया गया है, जबकि एक महीने और तीन महीने की अवधि के लिए दरें अब क्रमशः 8.45 फीसदी और 8.5 फीसदी हैं. छह महीने की एमसीएलआर 8.85 फीसदी निर्धारित की गई है. एक साल की एमसीएलआर को 8.55 फीसदी से बढ़ाकर 8.95 फीसदी कर दिया गया है. दो साल का एमसीएलआर 9.05 फीसदी और तीन साल का एमसीएलआर 9.1 फीसदी है.
बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ऑफ बड़ौदा ने कुछ अवधियों पर लेडिंग रेट्स में 5 बेसिस प्वाइंट्स (बीपीएस) तक की बढ़ोतरी की है. ओवरनाइट रेट 8.15 फीसदी है. एक महीने की दर 8.35 फीसदी है. तीन महीने की दर को बढ़ाकर 8.50 फीसदी कर दिया गया है. छह महीने की दर को बढ़ाकर 8.75 फीसदी कर दिया गया है. एक साल की दर 8.90 फीसदी से बढ़कर 8.95 फीसदी हो गई है. दरें 12 अगस्त 2024 से प्रभावी हैं.
एचडीएफसी बैंक
8 अगस्त, 2024 को आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, एचडीएफसी बैंक ने एमसीएलआर में इजाफा किया है. बैंक ने ओवरनाइट के लेंडिंग रेट्स में 5 बीपीएस बढ़ाकर 9.05 फीसदी से 9.10 फीसदी कर दिया गया है. वहीं एक महीने के रेट्स को 9.10 फीसदी से बढ़कर 9.15 फीसदी किया गया है. तीन महीने के लेंडिंग रेट्स को भी 9.20 फीसदी से बढ़ाकर 9.25 फीसदी कर दिया है. छह महीने की एमसीएलआर 9.35 फीसदी से बढ़कर 9.40 फीसदी हो गई है. एक साल की एमसीएलआर, जो कई कंज्यूमर लोन से जुड़ी है को 9.40 फीसदी से बढ़कर 9.45 फीसदी हो गई है. दो और तीन साल की एमसीएलआर को बढ़ाकर 9.45 फीसदी कर दिया गया है.
यस बैंक
यस बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, नई दरें 1 अगस्त 2024 से प्रभावी हैं. ओवरनाइट रेट 9.10 फीसदी है. एक महीने के लिए एमसीएलआर 9.45 फीसदी है. तीन महीने की दर 10.10 फीसदी है. छह महीने की दर 10.35 फीसदी है. एक साल की दर 10.50 फीसदी है.
केनरा बैंक
बैंक ने सभी अवधियों पर 5 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. ओवरनाइट रेट्स अब 8.25 फीसदी है. एक महीने की दर 8.35 फीसदी है. तीन महीने की दर 8.45 फीसदी है. छह महीने की दर 8.80 फीसदी है. एक साल की दर 9 फीसदी है. दो साल की दर 9.30 फीसदी है. तीन साल की दर 9.40 फीसदी है. दरें 12 अगस्त 2024 से प्रभावी हैं.
पंजाब नेशनल बैंक
बैंक ने सभी अवधियों पर उधार दरों में 5 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. पीएनबी की वेबसाइट के मुताबिक, ओवरनाइट रेट अभी 8.30 फीसदी है. एक महीने के लिए एमसीएलआर 8.35 फीसदी है. तीन महीने की दर 8.55 फीसदी है. एक साल की एमसीएलआर 8.90 फीसदी और तीन साल की दर 9.20 फीसदी कर दी गई हैं. दरें 1 अगस्त 2024 से प्रभावी हैं.
यूको बैंक
यूको बैंक ने भी कुछ अवधियों पर अपने एमसीएलआर में 5 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की. छह महीने की एमसीएआर दरें 8.80 फीसदी कर दी गई हैं. वहीं दूसरी ओर और एक साल की एमसीएलआर अब 8.95 फीसदी होगी.
आईडीबीआई बैंक
आईडीबीआई बैंक की वेबसाइट के अनुसार, ओवरनाइट की दरें 8.40 फीसदी है. एक महीने की एमसीएलआर 8.55 फीसदी है. आईडीबीआई बैंक के ग्राहकों के लिए तीन महीने की एमसीएलआर दर 8.85 फीसदी है. छह महीने की एमसीएलआर 9.10 फीसदी है. एक साल का एमसीएलआर 9.15 फीसदी है. दो साल का एमसीएलआर 9.70 फीसदी है. तीन साल का एमसीएलआर 10.10 फीसदी है. ये दरें 12 अगस्त 2024 से प्रभावी हैं.