अजय देवगन से जिस साउथ सुपरस्टार की हुई थी बहस, वो Kalki से भी बड़ी फ्यूचरिस्टिक फिल्म लाने जा रहा!
साउथ सुपरस्टार Kichcha Sudeep को हिंदी ऑडियंस ने राजामौली की फिल्म ‘ईगा’ में देखा. ये पिक्चर हिंदी में ‘मक्खी’ नाम से मशहूर है. इस फिल्म ने उनको पूरे देश में पहचान दिलाई. फिर उनका अजय देवगन से हिंदी भाषा को लेकर हुआ विवाद भी चर्चा में रहा. बहरहाल, ये बात तो हम सिर्फ आपकी याददाश्त पर लगी धूल साफ करने के लिए कर रहे हैं. असली खबर ये है कि अब सुदीप एक बार फिर एक बड़ी पैन इंडिया फिल्म लेकर आने की प्लानिंग कर रहे हैं. इससे तेजा सज्जा वाली ‘हनुमान’ के मेकर्स भी जुड़े हैं. बाकी की डिटेल्स आगे के तमाम शब्दों में.
किच्चा सुदीप एक बार फिर अपने पुराने डायरेक्टर के पास लौट आए हैं, डायरेक्टर का नाम है अनूप भण्डारी. इनके साथ सुदीप ने हाल ही में ‘विक्रांत रोणा’ जैसी फिल्म दी थी. ये क्रिटिकली भी सराही गई, साथ ही इसने कमर्शियली भी अच्छा परफॉर्म किया था. अनूप के साथ सुदीप का ये प्रोजेक्ट इसलिए भी ज्यादा अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसमें पैन इंडिया फिल्म ‘हनुमान’ वाले मेकर्स पैसा लगा रहे हैं.
ये फ्यूचर वाली पिक्चर है!
सुदीप की फिल्म का नाम और लोगो मेकर्स ने रिवील किया है. इसके लिए एक कॉन्सेप्ट वीडियो जारी किया गया है. इस फिल्म को BRB कहा जा रहा है, जिसका फुल फॉर्म ‘बिल्ला रंगा बाशा’. इससे थोड़ा-थोड़ा RRR वाली फ़ील आ रही है. बहरहाल, फिल्म के नाम बताने के साथ एक और बात सामने आई है. पिक्चर आज से 185 साल आगे की कहानी होगी. माने ये एक फ्यूचरिस्टिक ड्रामा होगा, जो 2209 AD में सेट होगा. संभव है Kalki 2898 AD जैसा कुछ ग्रैंड बनाने की प्लानिंग हो रही है.
A Tale From The Future Presenting the Official Title Logo and Concept video of Billa Ranga Baasha – First Blood.@anupsbhandari @primeshowtweets @Niran_Reddy @chaitanyaniran @BRBmovie #BRBFirstBlood #BRBMovie pic.twitter.com/iRabUt6NlC
— Kichcha Sudeepa (@KicchaSudeep) September 2, 2024
क्या हो सकती है किच्चा सुदीप की फिल्म की कहानी?
जारी किए गए वीडियो में दिख रहा है कि स्टैचू ऑफ लिबर्टी, एफ़िल टावर और ताज महल सब नष्ट हो चुके हैं. सबकुछ तबाह हो चुका है. संभवतः एक आदमी ने सब जीत लिया है. उसी के कब्जे में दुनिया है. आज से 185 साल बाद सबकुछ बदला-बदला है. पहले जैसा कुछ नहीं है. अनूप भण्डारी ने एक वीडियो के जरिए ऑडियंस को बहुत कुछ ऐसा दिया है, जिससे वो कहानी गेस कर सकते हैं. साथ ही फिल्म का महौल भी इसी से सेट होगा. इसे प्राइमशो एंटरटेनमेंट वाले निरंजन रेड्डी प्रोड्यूस कर रहे हैं. अभी इसके बजट का कोई नंबर सामने नहीं आया है, लेकिन इतना पक्का है कि ये एक बहुत बड़े बजट की फिल्म होने वाली है.
“ये फिल्म लोगों को और ज़्यादा पसंद आएगी”
अनूप ने इसको लेकर बात की. उन्होंने कहा, “निरंजन रेड्डी ‘विक्रांत रोणा’ के बाद मेरे साथ एक बार फिर काम करना चाहते थे. हम HanuMan के प्री-प्रोडक्शन के दौरान मिले. मैंने उन्हें बताया कि मेरी अगली फिल्म भी सुदीप के साथ ही होगी. मैंने उन्हें Billa Ranga Baasha की आउटलाइन सुनाई. उनको कहानी पसंद आई. उन्होंने इसमें दिलचस्पी दिखाई. वो इस प्रोजेक्ट को बड़े स्केल पर माउंट करना चाहते थे.” अनूप ने आगे कहा कि सुदीप सर के साथ काम करने का अनुभव हमेशा से अच्छा ही रहता है. लोगों ने हमारी पिछली फिल्म ‘विक्रांत रोणा’ पसंद की. मैं इसको लेकर श्योर हूं कि अगली फिल्म उन्हें और ज़्यादा पसंद आएगी.”
बहरहाल ये अनूप कह रहे हैं. बाकी ऐसा होता है या नहीं. ये फिल्म आने के बाद पता चलेगा. Billa Ranga Baasha को भारत की सभी बड़ी भाषाओं में बनाया जाएगा. हिंदी में भी इसे रिलीज किया जाएगा. और हिंदी को लेकर किच्चा सुदीप और अजय देवगन की बहस जगजाहिर है. बहस क्या थी, इसके लिए फिलहाल गूगल बाबा की शरण में जा सकते हैं. खैर, जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू होगी. रिलीज डेट अभी फाइनल नहीं है. देखते हैं फिल्म किस तरह की होती है!