अजी छोड़िए दिल्ली-मुंबई! गांव वाले भी किसी से कम नहीं, छोटी कारों के बजाय धड़ल्ले से खरीद रहे SUV

भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कार बाजार है. यहां हर तरह की कार आसानी से मिल जाती है. मौजूदा समय में लोगों की पसंद की बात करें तो एसयूवी कारों को काफी पसंद किया जा रहा है. कुल कार बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है. छोटी कारों की तुलना में एसयूवी कारें महंगी होती हैं, लेकिन फिर भी इनकी बिक्री में महीने दर महीने बढ़ोतरी हो रही है. चौंकाने वाली बात है कि यह ट्रेंड केवल शहरों तक सीमित नहीं है, बल्कि ग्रामीण भारत में भी यही चलन देखा जा रहा है. गांव-देहात के लोग अब धड़ल्ले से एसयूवी खरीद रहे हैं.

एसयूवी की बिक्री में दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों का काफी योगदान है. लेकिन अब गांव-देहात भी पीछे नहीं है. कई कार कंपनियों की एसयूवी बिक्री में ग्रामीण भारत के ग्राहकों की अच्छी-खासी हिस्सेदारी है. ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, शहरी और ग्रामीण भारत की इनकम के बीच खाई कम हुई है. गांव वालों की इच्छाएं बढ़ रही हैं, उन्हें भी बेहतर लाइफस्टाइल चाहिए. इन तमन्नाओं को पूरा करने का एसयूवी एक मुफीद जरिया है.
मारुति ब्रेजा की बिक्री में गांव वालों की 43% हिस्सेदारी
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की बात करें तो ब्रेजा की बिक्री में 43 फीसदी हिस्सेदारी गांव के ग्राहकों की है. वित्त वर्ष 2024 में मारुति सुजुकी ब्रेजा भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कार है. होंडा का भी कहना है कि हाल ही में लॉन्च हुई एलिवेट एसयूवी के एक-चौथाई ग्राहक टियर 3 और इसके आसपास की मार्केट से आते हैं.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक, जिन इलाकों की आबादी 49,000 से कम होती है, उन्हें (टियर 3-6) ग्रामीण क्षेत्र कहा जाता है. रूरल एरिया में एसयूवी की बढ़ती डिमांड के लिए कार कंपनियां इनकम में इजाफा, बेहतर सड़कें और बढ़ती इच्छाओं का हवाला देती हैं.
हुंडई की टॉप तीन कारों में सिर्फ SUV
जनवरी-अप्रैल, 2024 के बीच ग्रामीण भारत में बिकने वाली हुंडई की तीनों टॉप कारें एसयूवी हैं. इन्होंने पहली बार ग्रैंड i10 जैसी छोटी कार को बाहर का रास्ता दिखाया है. हुंडई की रूरल सेल में एक्सटर, वेन्यू और क्रेटा का कुल मिलाकर 67 फीसदी मार्केट शेयर है. यह बताता है कि गांव-देहात में लोगों की खरीदने की क्षमता बढ़ रही है, साथ ही उनकी इच्छाएं भी जोर मार रही हैं.
टाटा की कुल कार बिक्री में 70% SUV
टाटा मोटर्स ने बीते वित्त वर्ष के दौरान ग्रामीण इलाकों में जितनी कारें बेची, उनमें 70 फीसदी एसयूवी कार हैं. कंपनी का कहना है कि पिछले कुछ सालों से कॉम्पैक्ट एसयूवी की डिमांड में भारी इजाफा देखने को मिला है. एसयूवी हाई ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती हैं, इसलिए इन्हें ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाना आसान होता है. ग्रामीण लोगों को यह बात भी खूब भाती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *