अडानी के शेयरों पर हिंडनबर्ग का कहर, कुछ ही सेकंड डूबे 1.28 लाख करोड़
हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट ने एक बार फिर से नया बवाल खड़ा कर दिया है. इस बार शॉर्ट सेलर का सीधार वार सेबी चीफ पर है. जिस पर आरोप लगाया गया है कि उनके पास अडानी की शेयर कंपनियों में हिस्सेदारी थी. जिसकी वजह से जांच वैसी नहीं हो सकी जिस तरह से होनी जरूरी थी. अब इन आरोपों का असर मामूली रूप से शेयर बाजार पर और अडानी के शेयरों पर ठीक ठाक देखने को मिल रहा है. शेयर बाजार खुलने के कुछ ही सेकंड में अडानी ग्रुप के 1.28 लाख करोड़ रुपए डूब गए. अडानी के अधिकतर शेयरों में 4 से 6 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. इस गिरावट की वजह से ग्रुप का मार्केट कैप 16 लाख करोड़ रुपए से नीचे आ गया है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर अडानी की किस कंपनी के मार्केट कैप में कितनी गिरावट देखने को मिल रही है.
अडानी की किस कंपनी को कितना नुकसान
अडानी एंटरप्राइजेज को 19,184.91 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप 3,44,193.75 करोड़ रुपए पर आ गया है. शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप 3,63,378.66 करोड़ रुपए था.
अडानी पोर्ट एंड एसईजेड को 16,406.25 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप 3,14,807.85 करोड़ रुपए पर आ गया है. शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप 3,31,214.10 करोड़ रुपए था.
अडानी पॉवर को 29,351.31 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप 2,38,744.51 करोड़ रुपए पर आ गया है. शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप 2,68,095.82 करोड़ रुपए था.
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस को 22,632.16 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप 1,10,001.45 करोड़ रुपए पर आ गया है. शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप 1,32,633.61 करोड़ रुपए था.
अडानी ग्रीन एनर्जी को 19,627.64 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप 2,62,026.10 करोड़ रुपए पर आ गया है. शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप 2,81,653.74 करोड़ रुपए था.
अडानी टोटल गैस को 12,807.29 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप 82,815.69 करोड़ रुपए पर आ गया है. शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप 95,622.98 करोड़ रुपए था.
अडानी विल्मर को 3,249.2 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप 46,788.43 करोड़ रुपए पर आ गया है. शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप 50,037.63 करोड़ रुपए था.
एसीसी लिमिटेड को 879.79 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप 43,266.18 करोड़ रुपए पर आ गया है. शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप 44,145.97 करोड़ रुपए था.
अंबूजा सीमेंट्स को 3,952.05 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप 1,51,729.35 करोड़ रुपए पर आ गया है. शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप 1,55,681.40 करोड़ रुपए था.
एनडीटीवी को 149.77 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप 1,206.94 करोड़ रुपए पर आ गया है. शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप 1,356.71 करोड़ रुपए था.
ग्रुप की 10 कंपनियों के कुल मार्केट कैप में 1,28,240.37 करोड़ रुपए की गिरावट देखने को मिली है. जिसकी वजह से ग्रुप का कुल मार्केट कैप घटकर 15,95,580.25 करोड़ रुपए पर आ गया है. शुक्रवार को 17,23,820.62 करोड़ रुपए पर था.