अडानी को डुबाने में क्या चीन का था हाथ, किसके इशारे पर हिंडनबर्ग ने किया काम?
जनवरी 2023… भारत में जब 73वें गणतंत्र दिवस को मनाने की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही थीं. उससे ठीक कुछ दिन पहले उद्योगपति गौतम अडानी के अडानी ग्रुप के खिलाफ अमेरिका से एक रिपोर्ट आई. हिंडनबर्ग रिसर्च की इस रिपोर्ट के आने के बाद अडानी ग्रुप एक झटके में बरबाद हो गया. लेकिन अब इस रिपोर्ट के तार चीन से जुड़ रहे हैं. तो क्या अडानी ग्रुप को डुबाने की साजिश चीन में रची गई?
देश के जाने-माने वकील महेश जेठमलानी ने अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट को लेकर कई चौंकाने वाले दावे किए हैं. उनका कहना है कि अडानी ग्रुप के खिलाफ लाई गई इस रिपोर्ट के पीछे चीन का बड़ा हाथ है.
चीन से जुड़े हिंडनबर्ग रिपोर्ट के तार
महेश जेठमलानी के दावे पर ईटी की एक खबर में कहा गया है कि चीन की जासूस एनला चेंग और उसके पति मार्क किंगडन ने अडानी के खिलाफ रिपोर्ट प्रकाशित करने के लिए हिंडनबर्ग को हायर किया था. उन्होंने कोटक महिंद्रा इंवेस्टमेंट लिमिटेड का इस्तेमाल करके एक ट्रेडिंग अकाउंट बनाया और अडानी के शेयर में शॉर्ट-सेलिंग की. इससे उन्हें अरबों रुपए का फायदा हुआ, जबकि कई भारतीय इंवेस्टर्स का पैसा इसमें डूब गया.
हालांकि महेश जेठमलानी के दावे की अभी पुष्टि नहीं की जा सकी है. राज्यसभा के सदस्य महेश जेठमलानी का ये भी दावा है कि चीनी जासूसों का मकसद भारतीय कॉरपोरेट की प्रतिस्पर्धा को नुकसान पहुंचाकर चीनी के रणनीतिक हितों को आगे बढ़ाना था.
कौन है मार्क किंगडन?
महेश जेठमलानी का दावा है कि मार्क किंगडन एक अमेरिकी बिजनेसमैन हैं. किंगडन कैपिटल मैनेजमेंट एलएलसी के पीछे उन्हीं का दिमाग है. इस कंपनी ने ही हिंडनबर्ग रिसर्च को अडानी ग्रुप के खिलाफ रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी थी. वहीं मार्क किंगडन की पत्नी एनला चेंग एक वकील हैं. वह चीन का समर्थन करने वाले एक मीडिया कॉरपोरेट इनिशिएटिव SupChina की सीईओ हैं.