अडानी ग्रुप ने 24 घंटे में की अच्छी रिकवरी, कमाए 2.59 लाख करोड़ रुपए

मंगलवार की तबाही के बाद बुधवार को शेयर बाजार में तेजी का माहौल देखा गया. जिसका फायदा अडानी ग्रुप ने भी उठाया. ग्रुप की 10 में से 9 कंपनियों के शेयरों में तेजी आई. जिसका असर ग्रुप के मार्केट कैप में भी देखने को मिला. अडानी ग्रुप के मार्केट कैप में बुधवार को 2.59 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला. मंगलवार को शेयर बाजार में करीब 6 फीसदी की गिरावट की वजह से 3.64 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो गया था. आइए देखते हैं कि आखिर ग्रुप कंपनियों के शेयरों में कितनी तेजी देखने को मिला है.
अडानी ग्रुप के शेयरों में इजाफा
अडानी ग्रुप की 10 कंपनियों में से 9 के शेयर बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए. इससे पहले मंगलवार को चुनाव नतीजों की घोषणा के बीच ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई थी. बीएसई पर अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 11.01 फीसदी, अडानी पोर्ट्स में 8.59 फीसदी, अंबुजा सीमेंट्स में 7.47 फीसदी तथा समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में 6.02 फीसदी की तेजी आई. एसीसी का शेयर 5.20 फीसदी, एनडीटीवी 3.26 फीसदी, अडानी टोटल गैस 2.67 फीसदी, फीसदी विल्मर 0.77 फीसदी तथा अडानी पावर का शेयर 0.32 फीसदी चढ़ गया.
इंट्रा डे में कितनी आई थी तेजी
बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान अडानी ग्रीन के शेयर में 12.24 फीसदी, अडानी पोर्ट्स में 9.62 फीसदी, अंबुजा सीमेंट्स में 7.95 फीसदी, अडानी पावर में 7.54 फीसदी, अडानी एंटरप्राइजेज में 7.22 फीसदी, अडानी टोटल में 6.40 फीसदी, एसीसी में 6.17 फीसदी, एनडीटीवी में 5.82 फीसदी और अडानी विल्मर में 2.23 फीसदी का उछाल आया. हालांकि, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर में 2.58 फीसदी की गिरावट आई. इसके विपरीत मंगलवार को अडानी ग्रुप की तमाम कंपनियों के शेयरों बड़ी गिरावट देखने को मिला है.
ग्रुप मार्केट कैप में बड़ा इजाफा
अगर अडानी ग्रुप के मार्केट कैप को ओवरऑल देखें तो जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. एक दिन पहले अडानी का ग्रुप का मार्केट कैप 15,78,346.79 रुपए पर आ गया था. जिसके बाद ग्रुप की तमाम 10 कंपनियों का कुल मार्केट कैप 18,37,837.05 लाख करोड़ रुपए हो गया है. इसका मतलब है कि अडानी के मार्केट कैप में 2,59,490.26 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है. एक दिन पहले अडानी ग्रुप के मार्केट कैप में 3,64,366.12 करोड़ रुपए की गिरावट देखने को मिली थी.
शेयर बाजार में आई तेजी
मंगलवार की गिरावट से उबरते हुए 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 2,303.19 अंक उछलकर 74,382.24 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 2,455.77 अंक बढ़कर 74,534.82 अंक पर पहुंच गया था. हालांकि, भाजपा को लोकसभा चुनाव में बहुमत नहीं मिल सका, लेकिन पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 543 में से 293 सीटें हासिल कीं. निचले सदन में बहुमत का आंकड़ा 272 है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *