अनंतनाग के कोकरनाग में एनकाउंटर…सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर में सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है. अनंतनाग के कोकरनाग में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं. तलाशी के लिए कमांडो की बड़ी खेप भेजा गया है. कमांडो आधुनिक हथियारों से लैस है. रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई.
सेना के अधिकारियों के मुताबिक 3 से 4 आतंकियों के छुपे होने की आशंका है. इसी के मद्देनजर बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. सुरक्षा बल इलाके में आतंकवादियों की तलाश जारी रखे हुए हैं. आतंकियों पर लगातार प्रहार किया जा रहा है. इसके चलते आतंकी वहां के सुरक्षाबलों और आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं.
दो जवान हुए शहीद
अनंतनाग जिले के कोकेरनाग में शनिवार को रात भर चले एनकाउंटर में दो जवान शहीद हो गए हैं, जबकि एक स्थानीय नागरिक की मौत हुई है. आतंकियों की फायरिंग से शहीद होने वालों में हवलदार दीपक कुमार यादव और लांस नायक प्रवीण शर्मा शामिल हैं. इसके अलावा फायरिंग में दो नागरिक भी घायल हुए थे. घायल नागरिकों में से एक अब्दुल राशिद डार ने आज रविवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया.
पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ISI की साजिश
घाटी में पाकिस्तान की सेना और खुफिया एजेंसी ISI की साजिश का खुलासा हुआ है. लश्कर के आतंकी लगातार घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं. पीओके के कई इलाकों में आतंकी एक्टिव हैं. सेना के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि आतंकी डोडा से अनंतनाग के इलाके में घुसे थे.
कश्मीर में पुलिस आतंकियों और क्रिमिनल्स पर बड़े एक्शन की तैयारी में थी. बता दें कि तीन अगस्त को आईजीपी कश्मीर वीके बिरदी ने आतंकवाद समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की थी. इस बैठक में आतंकवाद संबंधित और आतंकवाद के वित्तपोषण के मामले एवं नार्को – टेरर मामलों के तहत हिरासत में लिए जाने के बारे में चर्चा की गई थी.