अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग में होगी टोगा पार्टी! जानिए क्या होता है इसमें खास

अंबानी फैमिली का हर फंक्शन चर्चाओं में रहता है. कुछ वक्त पहले मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग बैश में खूब धमाल मचा था और अब उनके प्री-वेडिंग फंक्शन इटली में होने जा रहे हैं. जिसमें शामिल होने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों की कई बड़ी हस्तियां रवाना हो चुकी हैं. हमेशा की तरह वेन्यू से लेकर खाने का मेन्यू और फंक्शन की थीम तक बेहद खास रखी गई है.
कुछ वक्त पहले गुजरात के जामनगर में भी अनंत और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग वैश में खूब धमाल मचा था और अब उनके प्री-वेडिंग फंक्शन भी बेहद खास होने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के ये प्री-वेडिंग फंक्शन लग्जरी 5 स्टार क्रूज पर समंदर के बीचों-बीच होंगे, जिसमें ‘ए रोमन हॉलिडे’ थीम की टोगा पार्टी भी ऑर्गेनाइज की जाएगी. आपको पता है कि क्या होती है टोगा पार्टी और क्या होता है इसमें खास?
टोगा पार्टी की थीम क्या होती है?
‘ए रोमन हॉलिडे’ टोगा पार्टी की थीम की बात करें तो यह ग्रीक होती है. हालांकि इस पार्टी में पहने जाने वाली कपड़े रोम से जुड़े हुए हैं. इस पार्टी में लोग फैशनेबल स्टाइलिश ड्रेसेस नहीं पहनते हैं. दरअसल टोगा पार्टी में शामिल होने वाले लोगों का ड्रेस कोड भी बहुत खास होता है या कहें कि हैरान करने वाला होता है. इसमें लोग ऐसे कपड़े पहनते हैं जो आमतौर पर देखे में बेडशीट से बने हुए लगते हैं. ये रोम में पहनी जाने वाली पांरपरिक पोशाक टोगा से मिलते-जुलते होते हैं.
किसने ऑर्गेनाइज की थी सबसे पहले टोगा पार्टी?
टोगा पार्टी की शुरुआत की बात करें तो जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट ने की वाइफ ने अपने पति के 52वें जन्मदिन पर एक थीम पार्टी ऑर्गेनाइज की थी, जिसमें उन्होंने टोगा पहना था. इस पार्टी में एंटरटनेमेंट के लिए डांस के अलावा कई एक्टिविटी की जाती हैं. इस तरह की पार्टियां ज्यादातर कॉलेजों और यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के बीच काफी पॉपुलर हुईं.
हॉलीवुड फिल्मों में भी दिखी झलक
1959 के वक्त चार्लटन हेस्टन की हिस्टोरिकल ड्रामा बेन हूर से टोगा ड्रेस काफी पॉपुलर हुईं. इसके बाद कॉमेडी क्लासिक एनिमल हाउस के बाद कॉलेज के स्टूडेंट्स के बीच टोगा पार्टी एक ट्रेडिशन बन गईं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *