अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे सलमान खान, ये बॉलीवुड एक्टर भी देगा साथ
देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट के साथ 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं. आज 5 जुलाई को दोनों की संगीत सेरेमनी है. जब भी अंबानी फैमिली में कोई फंक्शन होता है तो बॉलीवुड सितारे वहां जरूर मौजूद होते हैं. संगीत सेरेमनी में भी ये सितारे चार चांद लगाने वाले हैं. अब दो ऐसे एक्टर का नाम सामने आया है, जो संगीत सेरेमनी में परफॉर्म करने वाले हैं.
वो दो एक्टर कोई और नहीं, बल्कि सलमान खान और रणवीर सिंह हैं. फिल्ममेयर के मुताबिक सलमान-रणवीर और भी कई कलाकारों के साथ मिलकर संगीत सेरेमनी की इस रात को शानदार बनाएंगे. हालांकि, ये पहली बार नहीं, बल्कि सलमान-रणवीर इससे पहले भी अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी में परफॉर्म कर चुके हैं.
तीनों खान ने किया था परफॉर्म
कुछ महीने पहले से ही अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी चल रही है. मार्च में गुजरात के जामनगर में एक शानदार फंक्शन हुआ था, जहां बॉलीवुड के साथ-साथ दूसरे देशों के भी फिल्मी सितारे नजर आए थे. उस समय भी रणवीर सिंह ने परफॉर्म किया था और सलमान ने भी रंग जमाया था. सलमान तो शाहरुख और आमिर खान के साथ मिलकर महफिल को शानदार बनाते दिखे थे. तीनों खान ने ‘आरआरआर’ के गाने नाटु-नाटु पर परफॉर्म किया था.
ये कनाडाई सिंगर भी भारत आया
सलमान-रणवीर के साथ-साथ संगीत सेरेमनी में परफॉर्म करने के लिए एक विदेशी सिंगर को भी बुलाया गया है. वो कोई और नहीं बल्कि मशहूर कनाडाई सिंगर जस्टिन बीबर हैं, जो पूरी दुनियाभर में काफी पॉपुलर हैं. वो भी संगीत सेरेमनी में चार चांद लगाने वाले हैं. ये संगीत सेरेमनी मुंबई के नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में रखा गया है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर भी दोनों की शादी की खूब चर्चा हो रही है. मार्च में जो प्री-वेडिंग सेरेमनी हुई थी उस समय भी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुए थे.