अनंत या ईशा अंबानी ने नहीं आकाश ने रचा इतिहास, जियो बनीं दुनिया में नंबर-1

रिलांयस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (आरआईएल) की 47वीं वार्षिक आम बैठक में कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा इंटरनेट बाजार है. इस बाजार में जियो अपने 49 करोड़ कस्टमर्स के साथ ग्लोबल इंटरनेट कंपनी बन गई है. जियो के ग्राहक हर दिन औसतन 30 जीबी से अधिक डेटा का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत अब दुनिया का सबसे बड़ा डेटा बाजार बन गई है. रिलायंस जियो महज 8 साल के भीतर दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल डेटा कंपनी बन गई है.
आलम ये है कि अकेले जियो के नेटवर्क पर दुनिया का 8 फीसदी मोबाइल डेटा ट्रैफिक चलता है. जियो ने ग्लोबल ट्रैफिक में करीब 8 प्रतिशत की हिस्सेदारी हासिल करके विश्व के कई इंटरनेट कंपनीयों को पिछे कर दिया है. आगे उन्होंने बताया कि जियो की शुरुआत को सिर्फ आठ साल हुए हैं और आठ साल में जियो दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल डेटा कंपनी बन गई है.
इस मामले में जियो दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी
जियो की डिजिटल सेवा ने देश में होम सर्विस की सुविधा दी है. डिजिटल होम सर्विस के मामले में भी जियो दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. जियो तीन करोड़ से अधिक घरों में डिजिटल सेवा देती है. जियो एयरफाइबर का लक्ष्य हर 30 दिनों में 10 लाख घरों को जोड़ कर रिकॉर्ड 10 करोड़ घरों तक पहुंचना है. मुकेश अंबानी ने जियो के 5जी और 6जी टेक्नोलॉजी के बारे में भी बात की. उनके मुताबिक जियो के 5जी और 6जी के क्षेत्र में 350 पेटेंट आवेदन किए हैं.
2जी ग्राहकों के लिए भी है अंबानी के पास प्लान
मुकेश अंबानी ने अपने 2जी ग्राहकों को 4 जी में कन्वर्ट कराने के लिए उनकी सुविधा के अनुसार प्लान लाने की बात कहीं. उन्होंनें कहा कि जैसे-जैसे 5जी फोन सस्ते होते जाएंगें, लोग इसकी तरफ ज्यादा आकर्षित होगें. और इसकी डिमांड ज्यादा होगी. इसी तरह 4जी नेटवर्क की क्षमता में सुधार होगी. इससे जियो भारत में 20 करोड़ से ज्यादा 2 जी ग्राहकों को अपने 4जी परिवार में शामिल करने की स्थिति में हो जाएगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *