अनंत-राधिका का रिसेप्शन छोड़, गौरी संग लंदन के लिए रवाना हो गए शाहरुख खान?
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. कपल की शादी अटेंड करने के लिए कुछ बॉलीवुड स्टार्स भी विदेश से आए. इनमें प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस से लेकर शाहरुख खान और गौरी खान तक के नाम शामिल हैं. शाहरुख खान शादी से पहले लंदन में थे. वो 12 जुलाई को शादी में पहुंचे और 13 जुलाई को भी सभी सेरेमनी अटेंड की. लेकिन अब बताया जा रहा है कि वो बिना मंगल उत्सव में शामिल हुए ही वापस लंदन के लिए रवाना हो गए हैं.
शाहरुख खान का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वो गौरी खान के साथ एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं. शाहरुख ने इस दौरान ऑरेंज कलर का हुडी और गौरी ने व्हाइट टॉप कैरी किया हुआ था. इस वीडियो को उनके एक फैन पेज पर शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा गया है, “अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के जश्न में शामिल होने के बाद शाहरुख खान लंदन के लिए रवाना हो गए हैं.” कहा जा रहा है कि शाहरुख अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए शूटिंग कमिटमेंट्स के चलते लंदन गए हैं.
After gracing the Ambani wedding celebration, #ShahRukhKhan jets off to London pic.twitter.com/eR5lylnRKv
— Shah Rukh Khan Warriors FAN Club (@TeamSRKWarriors) July 14, 2024
शाहरुख खान का लुक
शाहरुख खान ने अनंत और राधिका की शादी में हरे रंग का पठानी सूट पहना था, जबकि गौरी ने गोल्डन-बेज रंग का आउटफिट कैरी किया था. शादी में शाहरुख को रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी के साथ डांस करते देखा गया. साथ ही रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ ‘छैय्या छैय्या’ पर डांस करते हुए भी देखा गया. उन्होंने रजनीकांत का हाथ जोड़कर अभिवादन किया, सचिन तेंदुलकर से हाथ मिलाया और अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के पैर छुए.
विदेशी मेहमान
अनंत और राधिका की शादी से कई वीडियो और फोटो सामने आ रहे हैं. शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे थे. उनके अलावा विदेशी मेहमानों में किम कार्दशियन और उनकी बहन, सैमसंग इलैक्ट्रिक के चेयरमैन ली जाए-योंग, यूके के पूर्व प्राइम मिनिस्टर बोरिस जॉनसन, एक्टर जॉन सीना शामिल रहे.