अनंत-राधिका की शादी को लेकर मुंबई पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी, घर से बाहर निकलने से पहले जान लें अपडेट
मुंबई पुलिस ने जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में अनंत अंबानी की भव्य शादी के मद्देनजर 12 से 15 जुलाई के बीच ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया है. मुंबई पुलिस ने जारी नोटिस में कहा है कि चूंकि शादी समारोह में कई बॉलीवुड हस्तियां और अन्य हाई-प्रोफाइल मेहमान शामिल होंगे, इसलिए अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी के दौरान बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर के पास यातायात को अलग मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा.
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होने वाली है. मुंबई पुलिस ने एडवाइजरी करते हुए एक्स पोस्ट में लिखा कि 5 जुलाई को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के चलते 12 से 15 जुलाई तक यातायात में ये बदलाव किए गए हैं.
Due to a public event at the Jio World Convention Centre in Bandra Kurla Complex on July 5th & from July 12th to 15th, 2024, the following traffic arrangements will be in place for the smooth flow of traffic.#MTPTrafficUpdates pic.twitter.com/KeERCC3ikw
— Mumbai Traffic Police (@MTPHereToHelp) July 5, 2024
क्या कहती है मुंबई पुलिस की एडवाइजरी?
नोटिस के अनुसार, 12 जुलाई को दोपहर 1 बजे से 15 जुलाई को सुबह 12 बजे तक यातायात डायवर्ट रहेगा. लक्ष्मी टावर जंक्शन-धीरूभाई अंबानी स्क्वायर एवेन्यू लेन 3-इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप-डायमंड जंक्शन-होटल ट्राइडेंट से कुर्ला एमटीएनएल के मार्ग पर कोई वाहन प्रवेश नहीं करेगा. ध्यान दें कि इवेंट वाहन को डायवर्जन से छूट दी गई है.
वन बीकेसी से आने वाले वाहनों को लक्ष्मी टावर जंक्शन-डायमंड गेट नंबर 8 पर बाएं मुड़ना होगा-नाबार्ड जंक्शन पर दाएं मुड़ना होगा-डायमंड जंक्शन पर दाएं मुड़ना होगा और धीरूबाई अंबानी स्क्वायर/इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप से बीकेसी की ओर बढ़ना होगा.
कुर्ला से आने वाले वाहनों को धीरूबाई अंबानी स्क्वायर एवेन्यू/इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी. कुर्ला के अलावा, एमटीएनएल जंक्शन, प्लेटिना जंक्शन, डायमंड जंक्शन, बीकेसी से बीकेसी कनेक्टर ब्रिज की ओर के स्थान पर कोई वाहन नहीं जाएगा.
भारत नगर, वन बीकेसी, वी वर्क, गोदरेज, बीकेसी से जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर गेट नंबर 23 तक वाहनों की आवाजाही अमेरिकी कॉमर्स दूतावास, एमटीएनएल जंक्शन की ओर जाने के लिए प्रतिबंधित रहेगी.