अनंत-राधिका की शादी में शनाया कपूर को आया गुस्सा, इस बात को लेकर सुरक्षाकर्मी पर भड़कीं

पिछले कुछ दिनों से देशभर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की ही चर्चा हो रही है. इस ग्रैंड वेडिंग में दुनियाभर से तमाम बड़े कारोबारी, नेता, अभिनेता और खिलाड़ी पहुंचे. 12 जुलाई को अनंत और राधिका शादी के बंधन में बंधे, लेकिन उनकी शादी का जश्न उससे पहले और बाद में भी जारी रहा. इस शादी में बॉलीवुड की भी तमाम हस्तियां पहुंचीं और अनंत-राधिका के खास दिन को और खास बनाया. इस बीच संजय कपूर की बेटी और अनिल कपूर की भतीजी शनाया कपूर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो खफा-खफा सी नज़र आ रही हैं.
शनाया कपूर वायरल वीडियो में वेडिंग वेन्यू पर सुरक्षाकर्मियों से बहस करती नज़र आ रही हैं. वीडियो देखने से साफ है कि वो काफी गुस्से में थीं. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि शनाया कपूर बैग की चेकिंग को लेकर सुरक्षाकर्मी पर नाराज़ हो गईं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस वीडियो को सबसे पहले एक टिकटॉक यूज़र ने शेयर किया. यूज़र ने दावा किया कि वो वेन्यू पर मौजूद था.

In a video which has emerged today, Shanaya Kapoor seems upset with the guards and is allegedly scolding them for checking her bag. pic.twitter.com/EFRRY2zQjK
— CineScoop (@Cinescoop7) July 14, 2024

एक्स (ट्विटर) पर वीडियो शेयर करते हुए सिनेस्कूप नाम के हैंडल से लिखा गया, “आज एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शनाया कपूर गार्ड्स पर नाराज़ होती दिख रही हैं, कहा जा रहा है कि बैग चेक करने को लेकर उन्होंने गार्ड्स को खूब सुनाया है.” वीडियो में वहां पर एक बैग भी रखा दिखाई दे रहा है. इसके अलावा वहां खड़े सुरक्षाकर्मी उन्हें समझाते दिख रहे हैं.
शनाया कपूर अनंत-राधिका की शादी से जुड़े लगभग हर इवेंट में नज़र आईं हैं. इससे पहले वो गुजरात के जामनगर में हुए प्री-वेडिंग समारोह और देश से बाहर यूरोप में लग्ज़री क्रूज़ पर हुए जश्न में भी शामिल हुई थीं. शादी के दिन भी शनाया बॉलीवुड सितारों के साथ डांस करती नज़र आई थीं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *