अनिल अंबानी के बाद उनके बेटे अनमोल पर भी सेबी कड़ा एक्शन, भरना होगा 1 करोड़ का जुर्माना

अनिल अंबानी के लिए ये बड़ा दुविधा वाला समय है. एक तरफ उनकी कंपनियों के शेयर लगातार चमक रहे हैं. उनकी कंपनियों के कर्ज का बोझ कम हुआ है, तो दूसरी तरफ उन्हें सेबी की कार्रवाई का सामना करना पड़ा. अब उनके बेटे जय अनमोल अंबानी पर भी सेबी ने कार्रवाई की है और 1 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया है.
सेबी ने जय अनमोल अंबानी पर ये जुर्माना उनकी कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस में कथित अनियमितताओं के चलते लगाया है. जबकि इससे पहले उनके पिता अनिल अंबानी पर सेबी शेयर मार्केट में लेनदेन करने से रोक चुकी है.
क्यों लगा है जय अनमोल अंबानी पर जुर्माना?
सेबी का कहना है कि जय अनमोल अंबानी ने जनरल पर्पज वर्किंग कैपिटल (GPCL) के लिए कर्ज दी गई राशि को जारी करने से पहले तय प्रक्रिया का पालन सही से नहीं किया. इतना ही नहीं इन जीपीसीएल इकाइयों ने रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप की अन्य कंपनियों को जो कर्ज दिया, उसके लिए भी प्रक्रिया का पालन नहीं किया. इसमें रिलायंस कैपिटल भी शामिल है.
सेबी का कहना है कि जय अनमोल अंबानी ने वीजा कैपिटल पार्टनर और एक्युरा प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड को 20-20 करोड़ रुपए का बिना रेहन का लोन देने के लिए अप्रूवल दिया, जिसमें प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया. जय अनमोल अंबानी, रिलायंस कैपिटल और जीपीसीएल अप्रूवल देने के Day 2 Day ऑपरेशन की जिम्मेदारी देखते हैं. ऐसे में अनियमितताओं को लेकर सेबी ने उन पर 1 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है.
पिता पर भी लग चुका है 5 साल का बैन
इससे पहले सेबी अनिल अंबानी पर भी शेयर बाजार में काम करने को लेकर 5 साल का बैन लगा चुकी है. इतना ही नहीं सेबी ने उन पर 25 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया था. सेबी का कहना है कि अनिल अंबानी ने रिलायंस होम फाइनेंस में 5 साल पहले फंड की हेरा-फेरी की थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *