अनिल कपूर की सबसे खराब आदत क्या है? सलमान खान ने सुना दिया ‘अंडरवियर’ से जुड़ा किस्सा

Salman Khan अक्सर अपने दोस्तों और को-स्टार्स के साथ गुजारे हुए वक्त को याद करते हुए मजेदार किस्से सुनाते रहते हैं. Bigg Boss को होस्ट करते हुए भी भाईजान ने कई स्टार्स की पोल खोली है. सलमान जब एक बार कुछ ठान ले फिर तो वो अपने आप की भी नहीं सुनते हैं और ये बात बिल्कुल सच है. फिर चाहे उन्हें सामने खड़ा शख्स कितना भी मना करे, लेकिन सलमान तो सलमान हैं, पूरा किस्सा सुनाए बिना कहां मानते हैं. एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें सलमान अपने खास दोस्त और एक्टर Anil Kapoor के ‘अंडरवियर’ से जुड़ा एक किस्सा सुनाते नजर आ रहे हैं.
अनिल कपूर की सबसे खराब आदात?
दरअसल ये क्लिप बिग बॉस के मंच की है, जहां अनिल कपूर, कृति खरबंदा, उर्वशी रौतेला और पुलकित सम्राट के साथ सलमान खान के शो पर पहुंचे थे. शो के मंच पर कृति खरबंदा एक टास्क रखती हैं और सलमान खान से अनिल कपूर की सबसे खराब आदात के बारे में पूछती हैं. ये सवाल सुनते ही अनिल कपूर थोड़े डर जाते हैं और मुस्कुराते हुए सलमान की ओर देखने लगते हैं. वहीं सलमान पहले तो हंसते हैं लेकिन फिर कहते हैं, “खराब आदत नहीं है, अनिल की सबसे अच्छी आदत है. अनिल कपूर जी को ‘अंडरवियर’ में चलने का बड़ा शौक है.”
सलमान ने सुनाया अनिल के अंडरवियर से जुड़ा किस्सा
सलमान के मुंह से ये सुनते ही अनिल हैरानी से पूछते हैं कि, अंडरवियर में? सलमान आगे कहते हैं कि, “हम लोग नो एंट्री की शूटिंग कर रहे थे. इन्होंने एक नई-नई अंडरवियर खरीदी. वो उसे स्विमिंग ट्रंक समझ बैठे. हम एक होटेल में थे. वहां से ये बीच लॉबी में अंडरवियर में चलकर आए हैं ये मेरे रूम तक सुबह-सुबह.” सलमान को बीच में टोककर अनिल कहते हैं, “सलमान मेरी पोल नहीं खोल सकते, पूरा हिंदुस्तान देख रहा है. मेरे अंडरवियर की बात कर रहे हो, ये अच्छी बात नहीं है यार.”

View this post on Instagram

A post shared by Salmankhan_fan8 (@salmankhan_fan8)

अनिल की ये बात सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं. तभी सलमान अनिल के अंदाज में चलते हुए कहते हैं, ये फुल कॉन्फिडेंस में चलते हुए, ये झक्कास…मैं उधर सो रहा हूं. अनिल ने आगे बताया कि, “जैसे ही मैंने सलमान को देखा, मैं तुरंत भागा फिर.” इस किस्से को याद कर सलमान और अनिल काफी हंसे. साल 2005 में नो एंट्री सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सलमान और अनिल के साथ-साथ फरदीन खान भी मौजूद थे. ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी. अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट बनने वाला है. हालांकि नो एंट्री के सीक्वल के लिए नई स्टार कास्ट फाइनल की गई है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *