अपनी सबसे बड़ी एक्शन फिल्म का सीक्वल लेकर आ रहे हैं सैफ अली खान, सामने आई ये बड़ी जानकारी

‘रेस’ फ्रेंचाइजी बॉलीवुड की कुछ सबसे बेहतरीन और सबसे ज्यादा पंसद की जाने वाली एक्शन-थ्रिलर फिल्मों में से एक है. बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को ‘रेस’ और ‘रेस 2’ में काफी पसंद किया गया था. हालांकि, इस फिल्म का आखिरी सीक्वल यानी ‘रेस 3’ कुछ ज्यादा खास नहीं रही थी. फिल्म में सैफ को रिप्लेस किया गया था और सलमान खान की एंट्री हो गई थी. अब ‘रेस 4’ को लेकर भी खबरें सामने आने लगी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में सैफ नजर आ सकते हैं. अब मेकर्स फिल्म के चौथे सीक्वल में सैफ की वापसी का प्लान कर रहे हैं
सैफ को ‘रेस’ फ्रेंचाइजी की जान माना जाता है. फिल्म के शुरुआती दोनों पार्ट में उनकी एक्टिंग को फैन्स ने काफी पसंद किया गया था. इस बीच अब ‘रेस 4’ में सैफ की दोबारा एंट्री को लेकर सामने आई खबर उनके फैन्स के लिए किसी गुडन्यूज से कम नहीं है. पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो सैफ पिछले कुछ समय से प्रोड्यूसर रमेश तौरानी के साथ ‘रेस 4’ पर चर्चा कर रहे हैं और दोनों ने इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि चौथे पार्ट का काम शुरू करना है. दोनों इसके लिए बिल्कुल तैयार हैं.
ये फिल्म फ्रेंचाइजी अपने सीन्स, गाने, स्टाइल, एक्शन, ट्विस्ट और टर्न के लिए जानी जाती है. सुपरस्टार सलमान खान ने साल 2018 में रिलीज हुई ‘रेस 3’ में काम किया था. क्रिटिक्स से इसे निगेटिव रिव्यूज मिले थे, बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म एवरेज रही थी.
लॉक हो चुका है ‘रेस 4’ का प्लॉट
रिपोर्ट की सूत्र के हवाले से ये भी बताया गया कि फिलहाल स्क्रिप्टिंग का काम चल रहा है, लेकिन बेसिक प्लॉट लॉक हो चुकी है. टीम फिलहाल स्क्रीनप्ले पर काम कर रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें सैफ अली खान के अलावा, एक और बड़ा एक्टर भी शामिल होगा और इसकी कास्टिंग भी चल रही है.
‘रेस’ के पहले पार्ट को अब्बास-मस्तानकी की जोड़ी ने डायरेक्ट किया था. लेकिन फिर दूसरे पार्ट में ये जिम्मेदारी रेमो डिसूजा ने संभाली थी. हालांकि, चौथे पार्ट का डायरेक्शन कौन करेगा ये अभी तय नहीं है. लेकिन, कहा जा रहा है कि कुछ बड़े डायरेक्टर्स के साथ इस फिल्म पर बात चल रही है.
‘देवरा’ में आएंगे नजर
वर्कफ्रंट की बात करें, तो आखिरी बार सैफ अली खान साल 2023 में रिलीज हुई प्रभास की ‘आदिपुरुष’ में विलेन के रोल में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. फिल्म को काफी विवादों का भी सामना करना पड़ा था. वो अब साउथ की फिल्म ‘देवरा’ में विलेन का रोल करते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म में सुपरस्टार जूनियर एनटीआर लीड रोल में हैं. बता दें कि हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर ‘देवरा’ इसी साल 27 सितंबर को रिलीज होने वाली है. जान्हवी कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *