अपने अकाउंट से न करें ये काम वरना हो सकती है जेल, RBI ने किया आगाह

भारतीय रिजर्व बैंक देश के लोगों को समय-समय पर जरूरी जानकारी मुहैया कराती रहती है ताकि उनका बैंक खाता सुरक्षित रह सके. इसी के तहत देश कई अखबारों में एक विज्ञापन जारी किया गया है. इस विज्ञापन का उद्देश्य देश के लोगों के खाते को सुरक्षित करना है. इस विज्ञापन का टैग लाइन दिया गया है. मत बनिए मनी फ्यूल!, इसमे कहा गया है कि मनी फ्यूल के रुप में काम करना अपराध है.
मत बनिए मनी फ्यूल! कैपेंन के तहत भारतीय रिजर्व बैंक और राष्ट्रीय साइबर पोर्टल ने एक मुहिम चलाई है. इसके जरिए केंद्रीय बैंक उन लोगों को आगाह करना चाहता है जो बिना सोचे समझे अपने अकाउंट में किसी का भी पैसा मंगवा लेते है और फिर ठगी का शिकार बन जाते हैं.
क्या होता है मनी फ्यूल
मनी फ्यूल वो शख्स होता है जो किसी अन्य की ओर से अवैध रुप से अर्जित धन का लेन-देन या ट्रांसफर करता है. ऐसे शख्स या इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए आरबीआई ने विज्ञापन में बताया है कि कैसे आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है. इस विज्ञापन के जरिए लोगों को बताया गया है कि दूसरो के धन के आवागमन के लिए अपने खाते के संचालन की अनुमति न दें.
Rbi Money Fuel
हो सकती है जेल
भारतीय रिजर्व की ओर से इस विज्ञापन में साफ किया गया है कि अगर आपके बैंक खाते के माध्यम से किसी दूसरे का धन प्राप्त करने या उसे आगे भेजने का प्रस्ताव आपको जेल पहुंचा सकता है. रिजर्व बैंक ने देश के लोगों को सचेत करते हुए कहा है कि कभी भी किसी ऐसे व्यक्ति को अपने खाते का विवरण न दें जिसे आप जानते न हों. अगर आपके साथ किसी तरह की धोखाधड़ी होती है तो आप ऐसे मामले की रिपोर्ट अपने बैंक या राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल या साइबर हेल्पलाइन नबंर 1930 पर सकते हैं. दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक समय-समय पर देश के लोगों को अलग अलग तरीके से जानकारी देती रहती है. ताकि वो किसी भी तरह के साइबर फ्रॉड से बच सकें. भारतीय रिजर्व बैंक ट्विटर के जरिए और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैंक ग्राहकों को आगाह करती रहती है. ताकि देश के बैंकिंग सिस्टम में फ्रॉड कम हो सके.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *