अफगानिस्तान क्यों बनने दिया जा रहा… मणिपुर सांसद ने केंद्र सरकार को घेरा

मणिपुर में लंबे समय से संकट जारी है, इसी को लेकर कांग्रेस सांसद अंगोमचा बिमोल अकोइजाम ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया. अकोइजाम ने मणिपुर में बने हालातों को लेकर कहा, अगर उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में ऐसा होता तो ऐसे हालातों को अनदेखा नहीं किया जाता.
कांग्रेस सांसद ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा, केंद्र सरकार पूर्वोत्तर राज्य को अफगानिस्तान जैसा क्यों बनने दे रही है. मणिपुर में 60 हजार से ज्यादा सैनिक तैनात हैं, केंद्र सरकार को राज्य में इस संकट को इतना लंबा चलने से रोकना चाहिए. उन्होंने आगे कहा, अगर ऐसा संकट, ऐसे हालात उत्तर प्रदेश , बिहार , राजस्थान, मध्य प्रदेश में होते तो इस संकट को इतना लंबा चलने दिया जाता?
बीजेपी पर किया हमला
मणिपुर में हिंसा को लेकर कांग्रेस सांसद ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने विधायकों और मंत्रियों को बुलाना चाहिए था और कहना चाहिए था कि भारत में ऐसा नहीं होना चाहिए, मैं ऐसा नहीं होने दूंगा. उन्होंने आरोप लगाया, मणिपुर संकट के लिए भारत सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है.
साथ ही अकोइजाम ने कहा लगातार चल रहे संघर्ष की वजह से पुलिस सहित सुरक्षा बलों पर लोगों को जो विश्वास था उस पर असर हुआ है. उन्होंने कहा, जब राज्य संस्थानों पर भरोसा कम हो जाता है, तो यह राज्य की वैधता पर सवाल उठाता है. अकोइजाम ने गृह मंत्री अमित शाह के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि मणिपुर में हालिया हिंसा के तीन दिनों के बाद हालात सामान्य है.
2022 में शुरू हुआ मणिपुर संकट
मणिपुर में दो जातियों के बीच साल 2022 में 3 मई को संघर्ष शुरू हुआ था. मैतेई और कुकी जाति के बीच हिंसा शुरू हुई थी. तब से अब तक शुरू हुई इस हिंसा में 220 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. जिनमें कुकी और मैतेई दोनों समुदायों के सदस्यों के साथ-साथ सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *