अफ्रीकी देश मॉरिटानिया तट पर बड़ा हादसा, नाव पलटने से 105 प्रवासियों की मौत

पश्चिम अफ्रीकी देश मॉरिटानिया तट पर एक प्रवासी नाव पलटने से 105 लोगों की जान चली गई. हादसे के बाद रेस्क्यू में 89 शव बरामद किए गए हैं. दक्षिण-पश्चिमी शहर एनडियागो में मछली पकड़ने वाले संघ के अध्यक्ष याली फॉल ने कहा कि स्थानीय लोग शवों को दफना रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रवासन अधिकार समूह वॉकिंग बॉर्डर्स ने बताया कि कैनरी द्वीप तक पहुंचने की कोशिश में इस साल अब तक लगभग पांच हजार प्रवासियों की समुद्र में मौत हो चुकी है. रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम अफ्रीकी देश की सरकारी न्यूज एजेंसी और मछली पकड़ने वाले संघ के चीफ ने कहा कि नाव पलटने का हादसा बीते हफ्ते हुई.
89 प्रवासियों का शव बरामद
इस हादसे के बाद तट रक्षकों ने रेस्क्यू ऑपरेशन में 89 प्रवासियों के शव बरामद किए हैं. इस नाव में 170 लोग यूरोप जा रहे थे. रेस्क्यू में पांच साल की बच्ची समेत 9 लोगों को बचा लिया गया है. दक्षिण-पश्चिमी शहर एनडियागो में मछली पकड़ने वाले संघ के अध्यक्ष याली फॉल ने बताया कि मरने वालों की संख्या 105 है.
दुनिया का सबसे घातक मार्ग
रिपोर्ट के अनुसार पश्चिमी अफ्रीका के तट से कैनरी द्वीप तक का अटलांटिक प्रवास मार्ग दुनिया के सबसे घातक मार्गों में से एक है. इस मार्ग का उपयोग आमतौर पर अफ्रीकी प्रवासी स्पेन पहुंचने के लिए करते हैं. गर्मी के मौसम में इस रास्ते ज्यादा लोग यात्रा करते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *