अब आपस में भिड़ेगा साउथ! विजय सेतुपति, रजनीकांत और जूनियर एनटीआर की फिल्मों का क्लैश

साउथ की फिल्मों का क्रेज हर जगह देखने को मिलता है. विजय सेतुपति की ‘विदुथलाई’ तमिल सिनेमा में सबसे पॉपुलर सीक्वल में से एक है. डायरेक्टर वेत्रिमारन के डायरेक्टशन में बनी इस फिल्म के पहले पार्ट की हर किसी ने खूब तारीफ की. फिल्म के कॉन्सेप्ट को लेकर भी फिल्म को काफी सराहा गया. अब पहले पार्ट की शानदार सक्सेस के बाद इसके सीक्वल का फैन्स दिल थामकर इंतजार कर रहे हैं.
इसी बीच खबर समाने आई है कि एक्शन थ्रिलर ‘विदुथलाई 2’ के मेकर्स जल्द ही इसे रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं. फिल्म क्रिटिक अमुथा भारती की रिपोर्ट के अनुसार, ‘विदुथलाई 2’ के मेकर्स दिवाली 2024 पर फिल्म को रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार ये प्रोजेक्ट अपने लास्ट स्टेज पर है और फिल्म के अहम हिस्सों की शूटिंग भी पूरी की जा रही है. अगर ये खबर सही साबित होती है, तो साउथ सिनेमा की फिल्मों के बीच एक बड़ा क्लैश हो सकता है.

#ViduthalaiPart2 Planning for Diwali 2024 release
The long awaited Biggie is finally nearing the shoot completion
Seems Diwali is going to be filled with many clash of movies pic.twitter.com/hWQNunFJly
— AmuthaBharathi (@CinemaWithAB) June 8, 2024

ऐसा इसलिए क्योंकि दिवाली के मौके पर मेगास्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म जूनियर एनटीआर की पीरियड ड्रामा ‘देवरा: पार्ट 1’ के साथ भिड़ने वाली है. ऐसे में अगर विजय सेतुपति की फिल्म भी दिवाली पर आती है, तो साउथ सिनेमा की हिस्ट्री का ये सबसे बड़ा क्लैश साबित हो सकता है. हालांकि ‘देवरा: पार्ट 1’ की रिलीज की प्लानिंग अभी भी की जा रही है. विजय, रजनीकांत और जूनियर एनटीआर तीनों ही साउथ के बड़े स्टार हैं. तीनों की ही गजब की फैन फॉलोइंग है. ये मुकाबला किसी के लिए भी आसान नहीं होगा.
‘विदुथलाई 2’ की कहानी की बात की जाए तो इसे वहीं से शुरू किया जाएगा, जहां पहले पार्ट का अंत हुआ था. फिल्म में विजय सेतुपति का किरदार पेरुमल वाथियार विद्रोही कमांडर कैसे बने? इसे दूसरे पार्ट में गहराई के साथ दिखाया जाएगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *