अब इंडिया बनेगा सिंगापुर, SBI के इस कार्ड से बिना खाता खुलवाए होगा पेमेंट
भारत हर रोज तरक्की की नई कहानी लिख रहा है. डिजिटल पेमेंट की दुनिया में नए रिकॉर्ड बनाने के बाद अब एसबीआई ने सिंगापुर के तर्ज पर एक खास कार्ड पेश किया है. सिंगापुर में फ्लैश पे नाम से एक कार्ड बनता है, जिसके जरिए आप बिना अकाउंट से लिंक किए उस कार्ड से पेमेंट कर पाते हैं. ऐसे ही कार्ड अब भारत में भी वितरित किए जा रहे हैं. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और सेव सॉल्यूशंस ने मिलकर एक महत्वपूर्ण पहल की है, जिसके तहत दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) दिए जा रहे हैं. इस पहल का उद्देश्य मेट्रो यात्रियों को सरल, सुविधाजनक और सुरक्षित भुगतान समाधान प्रदान करना है.
कैसे कर सकेंगे इसका यूज?
NCMC कार्ड का उपयोग न केवल मेट्रो सेवाओं के लिए बल्कि बस, टोल, खरीदारी और एटीएम से नकदी निकासी के लिए भी किया जा सकेगा. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक राष्ट्र, एक कार्ड’ विजन को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
इस पार्टनरशिप के तहत सेव सॉल्यूशंस को मेट्रो स्टेशनों पर NCMC कार्ड बेचने और उनकी एक्टिवेशन प्रक्रिया को सुगम बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. सेव सॉल्यूशंस के कर्मचारी मेट्रो स्टेशनों पर तैनात रहेंगे, जहां वे यात्रियों को कार्ड की खरीद और एक्टिवेशन में सहायता करेंगे. इस प्रक्रिया से यात्रियों को कई कार्ड रखने या अलग-अलग भुगतान तरीकों का उपयोग करने की जरूरत नहीं रहेगी.
क्या होगी इसकी खासियत
NCMC कार्ड का सबसे बड़ा लाभ इसकी इंटरऑपरेबिलिटी है, जो इसे विभिन्न शहरों और परिवहन प्रणालियों में उपयोगी बनाता है. यह कार्ड संपर्क रहित भुगतान की सुविधा प्रदान करता है, जिससे मेट्रो स्टेशनों और अन्य NCMC-समर्थित टर्मिनलों पर ‘टैप-एंड-गो’ तकनीक से भुगतान किया जा सकता है. साथ ही, यह कार्ड ऑफ़लाइन वॉलेट की सुविधा से लैस है, जिससे उपयोगकर्ता एक निश्चित सीमा तक बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी लेनदेन कर सकते हैं.
इसके अतिरिक्त, NCMC कार्ड का उपयोग पीओएस (पॉइंट ऑफ सेल) टर्मिनलों पर खरीदारी और एटीएम से नकदी निकासी के लिए किया जा सकता है. कुछ कार्डों में दैनिक निकासी और खरीदारी की सीमा भी निर्धारित की गई है, जो इसे डेबिट कार्ड के रूप में भी कार्य करने योग्य बनाती है.