अब इस काम के लिए भी चाहिए Aadhaar, केंद्र सरकार ने बनाया नया नियम

रसोई गैस की सब्सिडी से लेकर बैंक में खाता खुलाने और सस्ती कीमत पर राशन पाने के लिए आज आधार कार्ड बहुत जरूरी हो चुका है. आधार के बिना आप आज की तारीख में अपना टैक्स भी नहीं भर सकते हैं. ऐसे में केंद्र सरकार ने देश में एक नया नियम बनाया है, जिसके चलते अब सरकारी नौकरी के एग्जाम के लिए भी आपको आधार की जरूरत पड़ेगी. ये ए-ग्रेड की सरकारी नौकरी के लिए जरूरी किया गया है.
केंद्र सरकार ने अब संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक नई व्यवस्था को मंजूरी दी है. इसके बाद आप अब अगर यूपीएससी का एग्जाम देना चाहते हैं, तो आपको आधार बेस्ड ऑथेंटिकेशन प्रोसेस से गुजरना होगा.
वॉलियंटरी तौर पर काम करेगा ये सिस्टम
यूपीएससी के लिए आधार बेस्ड ऑथेंटिकेशन का सिस्टम वॉलियंटरी बेसिस पर होगा. इसका मतलब ये हुआ कि यूपीएससी एग्जाम देने के लिए ये अनिवार्य शर्त नहीं होगी. आधार बेस्ड ऑथेंटिकेशन की ये व्यवस्था कैंडिडेट की पहचान सुनिश्चित करने के लिए लाई गई है.
आधार बेस्ड ऑथेंटिकेशन दो लेवल पर किया जाएगा. पहला जब आप यूपीएससी के एग्जाम में अपीयर होने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन होगा. ये एग्जाम के हर अलग-अलग लेवल पर कराने की मंजूरी केंद्र सरकार ने दी है. दूसरा आधार बेस्ड ऑथेंटिकेशन रिक्रूटमेंट के दौरान भी किया जाएगा.
माना जा रहा है कि सरकार की ओर से ये फैसला हाल में उठे पूजा खेडकर तूफान के बाद लिया गया है. पूजा खेडकर पर आरक्षण व्यवस्था का गलत तरीके से इस्तेमाल करने के आरोप लगे हैं. यूपीएससी ने इस मामले में विवाद बढ़ने के बाद पूजा खेडकर को डिस्क्वालिफाई कर दिया है.
ऐसे काम करेगा ये सिस्टम
बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक संघ लोक सेवा आयोग अब आधार के डेटा का इस्तेमाल कर पाएगी. वह उसके डेटाबेस से किसी कैंडिडेट का आधार बेस्ड ई- केवाईसी कर सकेगी. इसके तहत जब आप यूपीएससी के वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर एग्जाम में अपीयर होने के लिए पंजीकरण कराएंगे, उसी मौके पर आधार बेस्ड ऑथेंटिकेशन किया जाएगा. इसके लिए कैंडिडेट को अपना आधार डेटा एक्सेस करने के लिए यूपीएससी को Yes या की मंजूरी देनी होगी. ये व्यवस्था उनके पूरे रिक्रूटमेंट प्रोसेसे के दौरान अपनाई जाएगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *