अब इस खटास को…, 15 साल बाद इस बड़े सिंगर संग विवाद खत्म करना चाहते हैं बादशाह

गेंदा फूल, पागल, पानी पानी, गर्मी, डीजे वाले बाबू जैसे तमाम गाने बादशाह ने गाए हैं. उनके गाने बहुत फेमस हैं. डीजे पर उनके गाने धमाल मचा देते हैं. लोगों को उनके गाने बहुत पसंद आते हैं. अब भले ही बादशाह के गाने लोगों के सिर पर चढ़कर बोलते हो. लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब लोग हनी सिंह के गाने के फैन हुआ करते थे. उनके गाने लोगों को खूब पसंद आते थे, जो कमाल भी थे. उन्हीं के साथ बादशाह का झगड़ा हुआ था, जिसे अब उन्होंने खत्म करने की बात कही है.
दरअसल अपने करियर के एक दौर में बादशाह और हनी सिंह दोनों ही रैप बैंड ‘माफिया मुंडीर’ का हिस्सा थे. उस वक्त दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती थी. लेकिन 2009 में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग होने का फैसला किया. हालांकि इसके बाद दोनों ने कई बार एक-दूसरे पर ऑनलाइन तंज किया. अब हाल ही में बादशाह ने अपने एक कॉन्सर्ट के दौरान इस विवाद को खत्म करने का फैसला करने की बात करते हुए कहा कि उन्हें तोड़ने वाले बहुत थे. लेकिन जोड़ने वाला कोई नहीं था.
“तोड़ने वाले बहुत थे”
उन्होंने कहा, “मेरी जिंदगी में एक ऐसा फेज था, जब मेरे मन में एक शख्स के लिए बहुत खटास थी और अब मैं इसे खत्म करना चाहता हूं और उस खटास को पीछे छोड़ना चाहता हूं. वो शख्स हनी सिंह ही हैं. मैं कुछ गलतफहमियों के वजह से दुखी था. लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि जब हम साथ थे. उस वक्त हमें जोड़ने वाले बहुत कम थे, तोड़ने वाले बहुत थे. अब मैं बस सभी को ये बताना चाहता हूं कि मैंने उस फेज को पीछे छोड़ दिया है और मैं उन्हें ऑल द बेस्ट कहना चाहता हूं.”
बादशाह और हनी सिंह
बादशाह और हनी सिंह दोनों ही काफी बड़ी हस्तियां हैं. दोनों का म्यूजिक इंडस्ट्री में सिक्का चलता है. दोनों के बीच हुए विवाद को 15 साल का समय हो गया है. अब इतने सालों बाद बादशाह ने फिर से हनी सिंह की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया. उन्होंने अपने झगड़े पर अफसोस भी किया. हनी सिंह की बात करें तो उन्होंने देसी कलाकर, लव डोज, सैया जी, पार्टी विद द भूतनाथ जैसे कई जबरदस्त गाने गाए हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *