अब बिना पिन डाले ही हो जाएगा Paytm से पेमेंट, ये है नया सिस्टम
Paytm UPI Lite: ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) का काफी इस्तेमाल होता है. मार्केट में कई डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म यूपीआई के जरिए पेमेंट करने की सुविधा देते हैं. Paytm भी एक लोकप्रिय डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म है, जहां आप आसानी से यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं. अगर आप पेटीएम चलाते हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खबर है. अब आप बिना पिन डाले भी पेटीएम से पेमेंट कर सकते हैं. कंपनी ने एक नया फीचर ‘ऑटो टॉप-अप’ जारी किया है, जिसकी मदद से पिना डाले ही पेमेंट हो जाएगी.
Paytm का नया फीचर
पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (OCL) ने सोमवार को यूपीआई लाइट ऑटो टॉप-अप फीचर लॉन्च करने का ऐलान किया है. इस फीचर के जरिए आप बिना पिन डाले यूपीआई लेनदेन कर सकते हैं. यह सुविधा यूपीआई यूजर्स के लिए जारी की गई है. आइए जानते हैं कि बिना पिन के पेमेंट करने वाला तरीका कैसे काम करेगा.
बिना PIN करें Paytm से पेमेंट
पेटीएम यूपीआई लाइट का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स अपना यूपीआई लाइट बैलेंस ऑटोमैटिकली रिचार्ज कर सकते हैं. इसके लिए आप एक लिमिट में अमाउंट तय कर सकते हैं. इसके बाद बिना पिन दर्ज किए 500 रुपये तक की यूपीआई पेमेंट आसानी हो जाएगी. आप एक दिन में कुल 2,000 रुपये तक की पेमेंट पेटीएम यूपीआई लाइट के जरिए कर सकेंगे.
Introducing Paytm UPI LITE Auto Top-up
From chai and food to metro and bus rides, make PIN-less payments of ₹500 or less per transaction
Set the limit, and auto top-up will keep the balance ready for all your day-to-day payments
Manage your spends smartly with clear pic.twitter.com/545aR79bGp
— Paytm (@Paytm) November 25, 2024
अपने आप एड हो जाएगा बैलेंस
यूपीआई लाइट में टॉप-अप फीचर का फायदा यह है कि पेटीएम यूपीआई लाइट में बैलेंस एड करने के लिए आपको बार-बार मेहनत नहीं करनी होगी. यह फीचर ऑटोमैटिकली आपके पेटीएम यूपीआई लाइट बैलेंस में पैसे एड कर देगा. अगर आप इस फीचर को एक्टिव करते हैं, तो जब भी आपका बैलेंस कम होगा, तो आपके बैंक अकाउंट से यूपीआई लाइट में अपने आप पैसे जमा हो जाएंगे.
आपको यह ध्यान रखना होगा कि यूपीआई लाइट में 2,000 रुपये से ज्यादा की रकम जमा नहीं हो सकती है. इसके अलावा आपके केवल दिन में पांच बार ही यूपीआई लाइट में बैंक अकाउंट से पैसे जमा कर सकते हैं.