अब बिल कैसे होंगे पास, राज्यसभा में चुनौती से कैसे पार पाएगी सत्ताधारी BJP? जानिए

राज्यसभा में बीजेपी की ताकत अब कम हो गई है. बीजेपी राज्यसभा में अब अल्पमत में आ गई है. फिलहाल 226 सदस्यों वाले राज्यसभा में बीजेपी के सांसदों की संख्या 86 रह गई है. वहीं, एनडीए के कुल सांसदों की संख्या 101 पर आ गई है. शनिवार को चार मनोनीत सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो जाने के बाद बीजेपी के सदस्यों की संख्या में कमी आई है. वहीं एनडीए के सदस्यों की संख्या 101 रह गई. अभी राज्यसभा की कुल क्षमता 19 खाली सीटों के साथ 226 सीटों की है.
इस बीच एनडीए आगामी बजट सत्र के दौरान सात मनोनीत सदस्यों, दो निर्दलीय और एआईएडीएमके और वाईएसआरसीपी जैसे मित्र दलों के समर्थन से सदन में महत्वपूर्ण विधेयक पारित करा सकता है. क्योंकि बीजेडी ने पिछले महीने ही साफ कर दिया था कि वो राज्यसभा में अब एनडीए के साथ खड़ी नहीं है.
इन राज्यों में खाली हैं सीटें
अभी कुल खाली 19 सीटों में से 4 सीटें जम्मू-कश्मीर की हैं और वहां विधानसभा चुनाव के बाद ही राज्यसभा चुनाव होंगे. चार सीटें नामित सदस्यों की खाली है. दूसरी ओर 11 सीटों पर चुनाव होना है जिसमें महाराष्ट्र, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा, राजस्थान, हरियाणा और असम शामिल हैं. इस बीच बीजेपी के लिए मनोनीत श्रेणी के तहत खाली सीटों को जल्द से जल्द भरना जरूरी होगा. एनडीए की मित्र पार्टियों पर निर्भरता को कम करने के लिए ये महत्वपूर्ण होगा.
एनडीए के पास बहुमत से 13 कम सदस्य
अभी हाल में ही राकेश सिन्हा, राम शकल, सोनल मानसिंह और महेश जेठमलानी का कार्यकाल समाप्त हुआ है. राज्यसभा में मनोनीत होने के बाद इन नेताओं ने औपचारिक रूप से बीजेपी का साथ दिया था. वर्तमान स्थिति के अनुसार एनडीए में पास बहुमत से 13 सदस्य कम हैं. राज्यसभा के कुल सांसदों की संख्या 245 है. फिलहाल 226 सांसद हैं. इसमें बहुमत का आंकड़ा 114 है जबकि एनडीए के पास 101 सांसद हैं. लिहाजा उसको बहुमत के लिए 13 सांसदों की दरकार होगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *