अब हाथ में चार्ज होगा स्मार्टफोन, सॉकेट से चार्जिंग का झंझट खत्म
पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज़ ने अपना लेटेस्ट Boosty सीरीज पावर बैंक Boosty 10K और Boosty 5K के लॉन्च किया है. ये हाई-परफॉर्मेंस पावर बैंक मोबाइल यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है. पावर, पोर्टेबिलिटी और हाईटेक फीचर्स का कॉम्बिनेशन है. ये पावर बैंक सभी स्मार्टफोन और चार्जेबल गैजेट्स के लिए काफी बेहतर ऑप्शन है.
Boosty सीरीज पावर बैंक के स्पेसिफिकेशन
Boosty सीरीज पावर बैंक में 20W टाइप-सी PD फास्ट चार्जिंग और 15W मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग की सुविधा है. Boosty 10K में 10,000 mAh की बड़ी क्षमता और Boosty 5K में 5,000 mAh की कॉम्पैक्ट क्षमता है, जिससे यूजर्स अपनी ऑन-द-गो लाइफस्टाइल के अनुसार मॉडल का चयन कर सकते हैं. चाहे स्मार्टफोन हो, ईयरबड्स हो, या कोई और डिवाइस, दोनों पावर बैंक आपके गैजेट्स को केवल 30 मिनट में 0 से 50% तक चार्ज कर सकते हैं.
Boosty सीरीज पावर बैंक का डिजाइन
मजबूत एयरोस्पेस ग्रेड एल्यूमिनियम अलॉय से निर्मित, Boosty सीरीज पावर बैंक न केवल लॉग लाइफ देता है. इस पावर बैंक की डिज़ाइन काफी स्टाइलिश है और इसमें मैग्नेटिक चार्जिंग सुविधा यूजर्स को सेफ्टी देती है. iPhones और अन्य उपकरणों को वायरलेस चार्ज करने की अनुमति देती है, जिससे चार्जिंग कभी भी और कहीं भी आसान और सुविधाजनक हो जाती है.
Boosty सीरीज में स्मार्ट फीचर्स भी शामिल हैं, जैसे कि ऑटो हाइबरनेशन मोड, जो पावर बैंक के उपयोग न होने पर बैटरी पावर को बचाता है, जिससे इसकी कुल बैटरी लाइफ बढ़ती है. iPhones, Samsung स्मार्टफोन्स, और AirPods सहित कई डिवाइसेस के साथ Boosty 10K और Boosty 5K हर मोबाइल यूजर्स की आवश्यकताओं को पूरा करते हैं.
Boosty पावर बैंक सीरीज की कीमत
Portronics Boosty 5K और Boosty 10K को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर क्रमशः सिर्फ INR 2,049 और INR 2,699 की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है, जिसमें 12 महीने की वारंटी शामिल है. यह पावरबैंक Amazon.in, Flipkart.com, और अन्य प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध है.