अब Prabhas अपनाएंगे रणबीर कपूर की Animal वाला फॉर्मूला, Spirit के लिए वांगा की प्लानिंग पता लग गई!
Prabhas के लिए पिछले कुछ महीने जबरदस्त रहे हैं. पिछले साल के एंडिंग में उनकी ‘सलार’ रिलीज हुई थी. फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. इस साल 27 जून को उनकी कल्कि ‘2898एडी’ आई, जिसने 1000 करोड़ से ज्यादा कमाई की. अब वो अगली फिल्म की तैयारियों में बिजी हैं. अप्रैल में उनकी ‘राजा साब’ आने वाली है. इसके बाद कई और फिल्म पर काम करेंगे. उसके बाद संदीप रेड्डी वांगा की Spirit का शूट करेंगे. हाल ही में पता लगा था कि संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म को 500 करोड़ रुपये के बजट से तैयार किया जा रहा है. इस वक्त प्रभास के खाते में जितनी भी बड़ी फिल्में हैं, हर किसी में उनका लुक अलग होने वाला है. हालांकि, ‘स्पिरिट’ की शूटिंग के दौरान वो किसी दूसरी फिल्म पर काम नहीं कर पाएंगे.
दरअसल इस वक्त प्रभास मारुति की फिल्म The Raja Saab पर काम कर रहे हैं. इसमें वो एक कॉमन मेन का रोल प्ले कर रहे हैं. इस फिल्म के बाद उनके लुक में मेजर ट्रांसफॉर्मेशन होगा. हाल ही में मिड डे की एक रिपोर्ट सामने आई. इससे पता लगा कि ‘द राजा साब’ के बाद वो ‘फौजी’ पर काम शुरू कर देंगे.
प्रभास का ‘स्पिरिट’ में कैसा होगा लुक?
Fauji को हनु राघवपुड़ी डायरेक्ट कर रहे हैं. यह एक पीरियड ड्रामा है, जो Razakar movement के दौरान सेट किया गया है. वो फिल्म में Razakar सोल्जर का किरदार निभाएंगे. इस फिल्म के लिए वो काफी फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन करने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होगी. उन्होंने इसके लिए तीन महीने की डेट्स दी है. वहीं साल 2025 फरवरी से ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल पर काम शुरू कर देंगे. तीनों फिल्म का काम हो जाने के बाद वो वापस संदीप रेड्डी वांगा की ‘कल्कि 2898एडी’ पर आ जाएंगे.
प्रभास फिल्म में पुलिसवाले का किरदार निभा रहे हैं. संदीप रेड्डी वांगा अपने क्रिएटिव अंदाज से लोगों को हमेशा से इम्प्रेस करते रहे हैं. एक बार फिर वो प्रभास को नए और यूनिक लुक के साथ बड़े पर्दे पर लाएंगे. यह कैरेक्टर रणबीर कपूर से मिलता-जुलता होगा, जैसा उनका एनिमल में देखने को मिला था. दरअसल Animal में रणबीर कपूर भी दो अलग-अलग अंदाज में नजर आए थे. ऐसी ही प्लानिंग प्रभास के लिए भी कर रहे हैं. उनका लुक टेस्ट भी होगा, एक बार जब स्क्रिप्ट फाइनल कर ली जाएगी.
प्रभास इस फिल्म से फैन्स को काफी इम्प्रेस करने वाले हैं. प्रभास की सभी फिल्मों को लेकर गजब का माहौल बना हुआ है. हालांकि, रणबीर कपूर वाली फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इसका सीक्वल भी जल्द बनाया जाएगा. फिलहाल संदीप रेड्डी वांगा अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं.
आखिर में प्रभास प्रशांत नील की Salaar 2 पर काम करेंगे. दरअसल डायरेक्टर साहब इस वक्त जूनियर एनटीआर की फिल्म ड्रैगन के प्री-प्रोडक्शन वर्क में बिजी हैं. बीच में उन्होंने इस पिक्चर के लिए राजा साब का शूट आधे में छोड़ दिया था, पर एक बार फिर इस पर काम रुक गया. अब प्रभास ने फैसला किया है कि सबसे आखिर में इस फिल्म का काम कंप्लीट किया जाएगा.