अब Tata से भिड़ेगी Mahindra, लॉन्च की XEV 9e और BE 6e इलेक्ट्रिक कार, इतनी है कीमत

Mahindra XEV 9e & Mahindra BE 6e All Details In Hindi: एसयूवी सेगमेंट में दबदबा रखने वाली Mahindra and Mahindra अब इलेक्ट्रिक कार मार्केट में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराने जा रही है. महिंद्रा ने अपनी 2 नई इलेक्ट्रिक कार मंगलवार को लॉन्च की हैं. ये उसके इलेक्ट्रिक कारों के पोर्टफोलियो में नया एडिशन है और उसकी Born Electric SUVs हैं, इसका मतलब ये हुआ कि इन कारों को कॉन्सेप्ट लेवल से ही इलेक्ट्रिक कार के रूप में डेवलप किया गया है.
महिंद्रा ने Mahindra XEV 9e और Mahindra BE 6e कारों को लॉन्च किया है. इसके लिए चेन्नई में एक इवेंट आयोजित किया गया. इसी के साथ ईवी सेगमेंट में अब उसकी सीधी टक्कर Tata Motors से होगी, क्योंकि यहां अभी टाटा ही सबसे बड़ी प्लेयर है.
500 किमी तक जाएगी सिंगल चार्ज में
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जिन दोनों इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया है. उनका डिजाइन काफी इंटरनेशनल रखा गया है. ये मस्कुलर बॉडी में हैं. इसमें BE 6e में ग्राहकों को 59 kWh और XEV 9e को 79 kWh बैटरी पैक के साथ उतारा है. ये कार सिंगल चार्ज में 400 से 500 किमी तक की रेंज देगी. वहीं इन कारों में 20 से 80 प्रतिशत तक की चार्जिंग महज 20 मिनट में हो जाएगी.
महिंद्रा की ये कारें INGLO प्लेटफॉर्म पर डेवलप की गई हैं. ये प्लेटफॉर्म एक्स्ट्रा सेफ्टी देता है. XEV 9e की लंबाई 4.789 मीटर होगी. जबकि इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 207 एमएम होगी. इसमें 663 लीटर का बूट स्पेस और 150 लीटर का फ्रंक (आगे की ओर मिलने वाला बूट स्पेस) होगा. जबकि BE 6e की लंबाई 4.371 मीटर होगी. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी 207 एमएम होगा. इसमें बूट स्पेस 455 लीटर और फ्रंक 45 लीटर का मिलेगा.
इसे भी देखें :बावले ही हो जाओगे! जब देख लोगे Hero के इस स्कूटर में कार जैसे फीचर्स
99.5% UV किरणों से सुरक्षा
कंपनी ने इन कार को ना सिर्फ स्पोर्टी लुक दिया है. बल्कि लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इसे सूरज की रोशिनी में अल्ट्रा-वॉयलट किरणों (UV Rays) से बचाव में सक्षम बनाया है. दरअसल कंपनी ने इन कारों की विंडशील्ड, रूफ ग्लास और साइड ग्लास पर यूवी प्रोटेक्शन कोटिंग की है. इसकी वजह से ये कार 99.5 प्रतिशत तक यूवी किरणों से सुरक्षा करती है.
वहीं इसकी वजह से कार के केबिन को जल्दी ठंडा करने में मदद मिलती है. कंपनी का कहना है कि इस फीचर की वजह से कार का केबिन सामान्य कार की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक तेजी से ठंडा होता है.
ये भी देखें :Hero की बड़ी तैयारी, छोड़िए पेट्रोल! अब है पहली Electric Bike की बारी
Mahindra Xev 9e Sunroof
नया लोगो, बड़ी ग्लास रूफ और मॉडर्न फीचर्स
महिंद्रा ने इन कार को नए कंज्यूमर बेस के लिए पेश किया है. इसलिए इनका लोगो काफी अलग है और ये इन्फिनिटी की तरह दिखता है. इन कारों में आपको ज्वेल जैसी हेडलैंप, ग्लो होने वाला लोगो, एंड 2 एंड टेललाइट जैसे ऑप्शन मिलेंगे. इसमें XEV 9e में आपको ओपन होने वाली सनरूफ मिलेगी, जबकि BE 6e में बड़ी फिक्स ग्लास रूफ मिलेगी.
इन कार का इंटीरियर और एक्टीरियर मिनिमलिस्ट रखा गया है. इसमें 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा. ये गाड़िया केबिन के अंदर क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, एंड्रॉइड ऑटो,एपल कार प्ले, पावर्ड फ्रंट सीट, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, एंबीएंस लाइटिंग, रूफ पर स्टारी लाइट जैसे कई अन्य शानदार फीचर्स मिलेंगे.
जरूर पढ़ें : Maruti नई Alto के साथ करने जा रही ऐसा काम, माइलेज में बन जाएगी सबकी बाप
7 सेकेंड से कम में 100 किमी की रफ्तार
कंपनी का कहना है कि XEV 9e महज 6.8 सेकेंड में 0 से 100 किमी की रफ्तार हासिल कर लेगी. जबकि BE 6e को ये स्पीड पकड़ने में महज 6.7 सेकेंड लगेंगे. दोनों ही कार 288 बीएपपी की पावर और 380 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करेंगी.
Mahindra Xev 9e Screen
43 इंच की बड़ी स्क्रीन
कंपनी ने XEV 9e में 43 इंच का टोटल स्क्रीन साइज दिया है. इसमें बांए तरफ की स्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन की तरह काम करेगी. जबकि पीछे बैठे यात्री अपनी खुद की स्क्रीन को माउंट कर सकें, इसका इंतजाम दिया गया है. इसमें थिएटर मोड दिया गया है, जो सारी स्क्रीन को एक साथ सिंक कर देगा और फिर सेंटर स्क्रीन प्राइमरी यूनिट की तरह काम करेगी.
वहीं महिंद्रा सॉनिक साउंड सिस्टम और डॉल्बी एटमॉस टेक्नोलॉजी भी है. कंपनी कार में 1400 वाट तक के हरमन कॉर्डन के 16 स्पीकर और 15 चैनल एम्प्लीफायर हैं, जो इसे बेस्ट इन-कार ऑडियो सिस्टम बनाते हैं.
इसे भी देखें :ना होगा पॉल्यूशनना लगेगा जाम, ट्रैफिक कंट्रोल का ये प्लान करेगा एक तीर से दो शिकार
इतना ही स्क्रीन का राइट हिस्सा ड्राइवर स्क्रीन की तरह काम करेगा, जिस पर ADAS फीचर्स, ट्रप एनालिटिक्स और नेविगेशन दिखेगा. इसमें ऑटो एडजस्ट होने वाला हेड-अप डिस्प्ले भी होगा. इसके अलावा 360 डिग्री कैमरा व्यू, ऑटो पार्क फंक्शन भी इसमें मिलेंगे.
Mahindra Be 6e Glassroof
XEV 9e और BE 6e की कीमत, बुकिंग, बैटरी वारंटी
महिंद्रा XEV 9e की कीमत 21.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी. जबकि BE 6e की कीमत 18.90 लाख रुपए से शुरू होगी. अभी ये कार के पैक-1 के प्राइस हैं. बाकर पैक के प्राइस आगे लॉन्च होंगे. इसमें चार्जर और इंस्टॉलेशन की कीमत शामिल नहीं हैं. चार्जर के दो ऑप्शन कंपनी देगी.
इन कार की बुकिंग देशभर में महिंद्रा के शोरूम पर शुरू हो जाएगी. मार्केट में ये मॉडल जनवरी 2025 तक पहुंच जाएंगे, जबकि फरवरी 2025 से कंपनी इनकी डिलीवरी शुरू कर देगी. कार की बैटरी पर कंपनी लाइफटाइम वारंटी देगी. ये ऑप्शन प्राइवेट रजिस्ट्रेशंस और कार के फर्स्ट ओनर को मिलेगा.
जरूर पढ़ें :20 लाख की Toyota Innova Crysta को यहां मात देती है 7 लाख से सस्ती ये 7 सीटर कार
वहीं सेंकेंड हैंड कार के ओनर्स को बैटरी पर 10 साल या 2 लाख किमी में से जो भी अवधि पहले पूरी होगी, तब तक के लिए ही वारंटी मिलेगी. कंपनी के शोरूम पर भी उसका नया लोगो जल्द दिखने लगेगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *