अभिनव बिंद्रा को ओलंपिक में मिला ये सम्मान, गदगद हुए पीएम मोदी, की जमकर तारीफ

पेरिस ओलंपिक 2024 शुरू होने से पहले इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने भारत के शूटिंग लेजेंड अभिनव बिंद्रा को ओलंपिक अभियान में योगदान को देखते हुए ‘ओलंपिक ऑर्डर’ से सम्मानित करने की घोषणा की है. समापन समारोह से पहले 10 अगस्त को उन्हें इस अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. ये अवॉर्ड पाने वाले वो पहले भारतीय हैं. बता दें कि IOC की ओर से किसी भी एथलीट को दिया जाने ये वाला सर्वोच्च सम्मान है. अभिनव बिंद्रा को सम्मानित किए जाने के बाद पीएम मोदी ने खुशी जताई और जमकर तारीफ भी की.
पीएम मोदी ने क्या कहा?
अभिनव बिंद्रो को दो दिन पहले ‘ओलंपिक ऑर्डर’ दिया गया था. अब देश के प्रधानमंत्री ने उन्हें बधाई देते हुए कहा है कि इस सफलता पर पूरा देश गौरवान्वित है. उन्होंने पहले स्पोर्ट्सपर्सन, फिर एथलीट के तौर पर खेल और ओलंपिक अभियान में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. बता दें कि बीजिंग ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर अभिनव बिंद्रा ने देश का नाम ऊंचा किया था. 28 साल के बाद भारत को ओलंपिक में गोल्ड मेडल देखने का सौभाग्य मिला था. इसके पहले भारतीय हॉकी टीम ने 1980 में गोल्ड मेडल जीता था. इतना ही नहीं इस जीत के साथ इंडिविजुअल इवेंट में गोल्ड पाने वाले वो पहले भारतीय बने थे.

It makes every Indian proud that @Abhinav_Bindra has been awarded the Olympic Order. Congratulations to him. Be it as an athlete or a mentor to upcoming sportspersons, he has made noteworthy contributions to sports and the Olympic Movement.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 24, 2024

ओलंपिक मशाल रिले में दौड़े बिंद्रा
पेरिस ओलंपिक उद्घाटन समारोह से पहले मशाल रिले निकाला गया. इसमें भारत के ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता अभिनव बिंद्रा ने भी हिस्सा लिया. वो ओलंपिक के मशाल को लेकर लोगों के बीच दौड़े.

𝐖𝐇𝐀𝐓. 𝐀. 𝐒𝐈𝐆𝐇𝐓.
Watch India’s first Olympic gold medallist, Abhinav Bindra, grace the #Paris2024 Olympic Torch Relay event! pic.twitter.com/VQCEk0RgG2
— Olympic Khel (@OlympicKhel) July 24, 2024

लिएंडर पेस को मिला ये सम्मान
अभिनव बिंद्रा के अलावा भारत के पूर्व टेनिस खिलाड़ी और 18 ग्रैंड स्लैम के विजेता लिएंडर पेस और विजय अमृतराज को हाल ही में इंटरनेशनल टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था. दोनों खिलाड़ी इसमें शामिल होने वाले पहले एशियन हैं. पेस को प्लेयर और अमृतराज को कंट्रिब्यूटर की कैटगरी में शामिल किया गया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *