अभिनव मनोहर ने 9 छक्के लगाकर जिताया मैच, ठोक दिए हैं 448 रन

महाराजा टी20 ट्रॉफी के 25वें मुकाबले में शिवामोगा लायंस ने गुलबर्गा मिस्टिक्स को 6 विकेट से हरा दिया. बड़ी बात ये है कि गुलबर्गा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 206 रन बनाए लेकिन इसके बावजूद शिवामोगा लायंस ने ये मैच आसानी से 5 गेंद पहले जीत लिया. शिवामोगा लायंस की जीत में सबसे बड़ा योगदान अभिनव मनोहर का रहा जो विरोधी गेंदबाजों पर तबाही बनकर टूटे. अभिनव मनोहर ने महज 34 गेंदों में नाबाद 76 रन ठोके और उनके बल्ले से 9 छक्के, 2 चौके निकले.
अभिनव मनोहर का कहर
शिवामोगा लायंस 207 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी तो एक वक्त उसका स्कोर 12.1 ओवर में 100 रन था. मतलब अगली 47 गेंदों में 107 रनों की दराकर थी. काम मुश्किल था लेकिन अभिनव मनोहर क्रीज पर थे तो चिंता की कोई बात ही नहीं थी. मनोहर ने 6 छक्कों के दम पर महज 27 गेंदों में 50 रन पूरे किए और इसके बाद उन्होंने 3 छक्के, 2 चौके लगाकर टीम को जीत दिला दी.
गजब फॉर्म में हैं अभिनव मनोहर
अभिनव मनोहर इस टूर्नामेंट में कमाल की फॉर्म में हैं.ये खिलाड़ी सबसे ज्यादा 9 मैचों में 448 रन बना चुका है. बड़ी बात ये है कि अभिनव मनोहर ने अबतक सबसे ज्यादा 45 छक्के लगाए हैं. मतलब वो हर मैच में औसतन 5 छक्के लगा रहे हैं. अभिनव मनोहर का स्ट्राइक रेट भी लगभग 200 का है. हैरान करने वाली बात ये है कि अभिनव ने अबतक टूर्नामेंट में 10 चौके ही लगाए हैं. मतलब ये खिलाड़ी सिर्फ छक्कों में डील कर रहा है.
आईपीएल में नहीं मिला था ठीक से मौका
अभिनव मनोहर आईपीएल में गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा थे. आईपीएल 2024 में उन्हें सिर्फ 2 ही मैचों में मौका दिया गया. शुभमन गिल टीम के कप्तान थे और उनकी अगुवाई में अभिनव को पूरे मौके नहीं मिले. अब ये खिलाड़ी अपना दम दिखा रहा है. आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले उनकी ये पारियां जरूर फ्रेंचाइजियों को अपनी ओर खींचेंगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *