अभिषेक बच्चन से लड़ाई होने पर ऐश्वर्या राय सबसे पहले करती हैं ये काम, फैंस जानकर खुश हो जाएंगे

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बी-टाउन के पॉपुलर कपल में से एक हैं. दोनों की ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री भी लाजवाब रही है. हालांकि, बीते काफी वक्त से कपल की तलाक की अफवाहें छाई हुई हैं. अक्सर उन्हें अलग-अलग देखा जाता है. राधिका और अनंत अंबानी की शादी में भी ऐश्वर्या जहां अपनी बेटी आराध्या के साथ पहुंची थीं तो वहीं अभिषेक पूरे बच्चन फैमिली के साथ नजर आए थे. लेकिन कपल की ओर से तलाक की अफवाहों पर अभी तक कोई भी रिएक्शन नहीं दिया गया है.
शायद ही कोई ऐसा कपल होगा जिनके बीच लड़ाई नहीं होती है. रिश्ते में लड़ाई-झगड़ा होना आम बात है, लेकिन बस देखना ये होता है कि दोनों अपनी लड़ाई के बाद सुलह कैसे करते हैं. इसी को लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन ने पुराने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जब उनकी अभिषेक बच्चन से लड़ाई होती है तो वो क्या करती हैं.
‘सरबजीत’ के प्रमोशन के लिए कपिल के शो पहुंची थीं ऐश्वर्या
दरअसल, ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी फिल्म ‘सरबजीत’ के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में पहुंची थीं, जो साल 2016 में रिलीज हुई थी. ऐश्वर्या के अलावा फिल्म के को-एक्टर रणदीप हुड्डा भी उनके साथ नजर आए थे. इस शो के दौरान ऐश्वर्या से पूछा गया कि अभिषेक के साथ लड़ाई होने पर पहले सॉरी कौन बोलता है तो ऐश्वर्या राय ने जो जवाब दिया, वो लोगों को खूब पसंद आया था.
ऐश्वर्या-अभिषेक में कौन पहले सॉरी बोलता है?
शो में जब कपिल ने ऐश्वर्या राय से पूछा कि जब उनके और अभिषेक बच्चन के बीच लड़ाई होती है तो सबसे पहले माफी कौन मांगता है. इस पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, “ये कौन सी पूछने वाली बात है? जाहिर सी बात है अभिषेक ही बोलते होंगे.” इस पर ऐश्वर्या राय ने कहा था, “हम ही बोलते हैं जी, जल्दी बोल देते हैं और बात खत्म कर देते हैं.” ऐश्वर्या का ये जवाब सुनकर कपिल शॉक्ड रह जाते हैं और कहते हैं कि आप बोलती हैं? इतनी सुंदर पत्नी और सॉरी भी बोले? ये तो खुदा का कहर है.
“हम बिना सुलह के नहीं सोते”
वहीं, साल 2010 में वोग इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय से पूछा गया कि वो कितनी बार लड़ते हैं तो इस पर ऐश्वर्या ने जवाब दिया था, “हर दिन, लेकिन वो झगड़े सीरियस नहीं होते, बल्कि किसी छोटी बात को लेकर होते हैं.” इसी पर आगे अभिषेक बच्चन कहते हुए नजर आए थे कि हम दोनों का नियम है कि लड़ाई होने पर बिना सुलह के सोते नहीं हैं.
‘उमराव जान’ के सेट पर हुआ था प्यार
अभिषेक बच्चन को साल 2006 में ‘उमराव जान’ के सेट पर ऐश्वर्या राय से प्यार हुआ और धीरे-धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ता गया. फिर एक साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद, दोनों ने 20 अप्रैल, 2007 को शादी कर ली. कपल 16 नवंबर, 2011 को बेटी आराध्या के माता-पिता बने.
ऐश्वर्या की वेडिंग रिंग नहीं आई नजर
हाल ही में ऐश्वर्या अपनी बेटी के साथ दुबई में SIIMA अवार्ड्स में पहुंची थीं. इस दौरान एक्ट्रेस के हाथों में उनकी वेडिंग रिंग भी नजर नहीं आई. ऐसे में ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की खबरों ने जोर पकड़ लिया है. ऐश्वर्या राय को पोन्नियिन सेलवन: II में नंदिनी की भूमिका निभाने के लिए बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) के अवॉर्ड से नवाजा गया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *