अभिषेक मनु सिंघवी पर कांग्रेस मेहरबान… राज्यसभा टिकट के बाद मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

कांग्रेस ने शनिवार को वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी को अपने विधि, मानवाधिकार और आरटीआई विभाग का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मीडिया को बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सिंघवी को विधि, मानवाधिकार एवं आरटीआई विभाग के पुनर्गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
सिंघवी को इस विभाग का अध्यक्ष नियुक्त करने के कुछ दिनों पहले ही तेलंगाना से राज्यसभा की एक सीट के उपचुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार घोषित किया गया था. राज्यसभा में संख्याबल के हिसाब से सिंघवी के राज्यसभा पहुंचने की सबसे ज्यादा संभावना है. कांग्रेस के इस विभाग की अध्यक्षता पहले विवेक तन्खा कर रहे थे. हालांकि इन्हें इस पैनल से निकाला नहीं गया बल्कि बतौर वरिष्ठ अधिवक्ता इस पैनल में जगह दी गई है.
ये बड़े नाम भी लिस्ट में शामिल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा अधिवक्ता सलमान खुर्शीद और केटीएस तुलसी को भी विधि विभाग के वरिष्ठ अधिवक्ताओं के पैनल में शामिल किया गया है. इस लिस्ट में हरीन रावल, प्रशांत सेन, देवदत्त कामथ और विपुल माहेश्वरी के भी नाम शामिल हैं. कांग्रेस के विधि विभाग के कार्यकारी पैनल में मुहम्मद अली खान को सचिव बनाया गया हैं. इनके साथ ही अमन पंवार, उमर होदा, ईशा बख्शी, अर्जुन शर्मा, निशांत मंडल, अमित भंडारी, तरन्नुम चीमा, निंगोम्बम बुपेंडा मैतेई, लालनुन्हलुई राल्ते और स्वाति ड्रैक भी कार्यकारी पैनल के सदस्य हैं.
आने वाले विधानभा चुनाव की तैयारी शुरू
कांग्रेस ने इसी के साथ महाराष्ट्र, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनावों के लिए वार रूम के प्रमुखों की भी नियुक्ति की है. वार रूम वो होता है जहां पार्टी के कई बड़े नेता मिलकर चुनाव के लिए रणनीति बनाते हैं. इस रूम से राज्य का पूरा चुनाव मैनेज किया जाता है. एक हिसाब से देखा जाए तो वॉर रूम का प्रमुख ही पूरे चुनाव का सर्वे-सर्वा होता है. आने वाले विधानभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने सी.वी. चंद रेड्डी को महाराष्ट्र, नवीन शर्मा को हरियाणा और गोकुल बुटैल को जम्मू-कश्मीर के लिए वॉर रूम का प्रमुख बनाया गया है.शशिकांत सेंथिल पहले की तरह राष्ट्रीय वार रूम के प्रमुख की भूमिका निभाते रहेंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *