अभिषेक शर्मा ने 10 छक्के लगाकर मचाई तबाही, कहीं टीम इंडिया ने गलती तो नहीं कर दी?
एक ओर जहां टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों में व्यस्त है वहीं दूसरी ओर आईपीएल में तबाही मचाने वाले बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो ये सोचने पर मजबूर कर देगा कि आखिर क्यों रोहित एंड कंपनी इस खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप खिलाने नहीं ले गई. जी हां अभिषेक शर्मा ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो तूफानी बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं. अभिषेक शर्मा कमाल की बैटिंग कर रहे हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 10 लंबे-लंबे छक्के निकले.
सिक्स मशीन बन चुके हैं अभिषेक
अभिषेक शर्मा के टैलैंट के बारे में तो सभी को पता था लेकिन आईपीएल 2024 में इस खिलाड़ी ने इसे साबित भी किया. अभिषेक ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए कमाल की आक्रामक बैटिंग की. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इस सीजन 16 मैचों में 484 रन बनाए. बड़ी बात ये है कि उनका स्ट्राइक रेट 204.22 का रहा. अभिषेक ने आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा 42 छक्के लगाए. उनकी दमदार पारियों के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद फाइनल तक पहुंची हालांकि ये टीम खिताबी भिड़ंत में केकेआर से हार गई.
View this post on Instagram
A post shared by Abhishek Sharma (@abhisheksharma_4)
अभिषेक की टीम इंडिया में जल्द होगी एंट्री
अभिषेक शर्मा की टीम इंडिया में जल्द एंट्री हो सकती है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है जिसमें भारत अपनी बी टीम उतार सकता है और इस टीम में अभिषेक शर्मा का नंबर आ सकता है. बड़ी बात ये है कि अभिषेक शर्मा फिर बल्लेबाज ही नहीं हैं इसके साथ-साथ वो बेहतरीन लेफ्ट आर्म स्पिनर भी हैं. 23 साल के इस खिलाड़ी ने अबतक टी20 में 32 विकेट हासिल किए हैं. बड़ी बात ये है कि उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 7.11 का है. यकीनन ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए एक बेहतरीन ऑलराउंडर साबित हो सकता है. खुद युवराज सिंह इस खिलाड़ी को ट्रेन करते हैं. अब देखना ये है कि टीम इंडिया के दरवाजे अभिषेक शर्मा के लिए कब खुलते हैं.