अमिताभ बच्चन की ‘शोले’ से सलमान खान की ‘एक था टाइगर’ तक, 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुई थी ये फिल्में

इस साल 15 अगस्त को 5 बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इसमें राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर स्टारर ‘स्त्री 2’, जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ और अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ का नाम शामिल है. वैसे तो इन तीन फिल्मों का दर्शकों को इंतजार है लेकिन ‘स्त्री 2’ के लिए कमाल का एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए तो ये दिन काफी खास होने वाला है. इससे पहले भी 15 अगस्त के मौके पर कई फिल्में आईं थी. आइए इन फिल्मों की कमाई पर एक नजर डालते हैं.
15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्मों की लिस्ट में 49 साल पहले आई ‘शोले’ से लेकर सलमान खान की ‘तेरे नाम’ तक का नाम शामिल है. ‘तेरे नाम’ साल 2003 में सुपरस्टार में रिलीज हुई थी. इसमें दीपिका पादुकोण की भी एक फिल्म है.
1. तेरे नाम
रिलीज तारीख- 15 अगस्त 2003
निर्देशक- सतीश कौशिक
सलमान खान स्टारर ‘तेरे नाम’ भी 15 अगस्त को रिलीज हुई थी. पिक्चर में सलमान रोल लीड रोल में नजर आए थे. इस मूवी में राधे और निर्जरा की गजब की लव स्टोरी देखने को मिली थी. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने गदर मचा दिया था. 12 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म की कुल कमाई लगभग 24 करोड़ रुपये थी.
2. एक था टाइगर
रिलीज डेट- 15 अगस्त 2012
निर्देशक- कबीर खान
इस लिस्ट में सलमान खान की एक और फिल्म शामिल है. पिक्चर का नाम है ‘एक था टाइगर.’ ये मूवी साल 2012 में रिलीज हुई थी. सलमान की ये मूवी भी ब्लॉकबस्टर रही थी. इस फिल्म को बनाने में 75 करोड़ रुपए का खर्च आया था. वहीं, इस पिक्चर में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था.
3. बचना ऐ हसीनों
रिलीज डेट- 15 अगस्त 2008
निर्देशक- सिद्धहस्त रोमांच
अगला नंबर ‘बचना ऐ हसीनों’ का है. इसमें रणबीर कपूर के साथ दीपिका पादुकोण, बिपाशा बसु और मिनिषा लांबा भी अहम रोल में नजर आईं थी. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. फिल्म का बजट करीब 23 करोड़ रुपये था. वहीं, इस पिक्चर ने दुनिया में करीब 62 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था.
4. सत्यमेव जयते
रिलीज डेट- 15 अगस्त 2018
निर्देशक- मिलाप जावेरी
इस लिस्ट में ‘सत्यमेव जयते’ भी शामिल है ‘ का है. इस फिल्म के लीड रोल में जॉन अब्राहम नजर आए थे. ये पिक्चर भी 15 अगस्त की खास दिन पर रिलीज हुई थी. अब उनकी एक और फिल्म ‘वेदा’ 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. 45 करोड़ रुपए में बनी ‘सत्यमेव जयते’ भी हिट रही थी. इस फिल्म ने दुनिया भर में करीब 121 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
5. शोले
रिलीज डेट- 15 अगस्त 1975
निर्देशक- रमेश सिप्पी
अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी स्टारर ‘शोले’ साल 1975 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म ऑफिस बॉक्स पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. उस जमाने में ये फिल्म 3 करोड़ रुपए में बनी थी. वहीं, इस फिल्म की कमाई करीब 50 करोड़ थी. दर्शकों को जय-वीरू की ये जोड़ी काफी पसंद आई थी. इस मूवी का नाम हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में गिना जाता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *