अमिताभ बच्चन को स्टार बनाने वाली जोड़ी पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री, सलमान खान भी होंगे हिस्सा

सलमान खान, ‘टाइगर बेबी’ और ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट’ के साथ मिलकर एक डॉक्यूमेंट्री बनाने जा रहे हैं. ये डॉक्यूमेंट्री सलीम-जावेद के बारे में होगी. सलीम-जावेद की जोड़ी ने हिंदी सिनेमा में कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं. उन्होंने ‘एंग्री यंग मैन’ के किरदार को इस्टैब्लिश किया था और अपनी स्टोरी टेलिंग के टैलेंट से दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई. अब उनकी इस ब्लॉकबस्टर जोड़ी पर बनी डॉक्यूमेंट्री देखना एक शानदार एक्सपीरियंस होने वाला है.
बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक सलमान खान, जोया अख्तर और फरहान अख्तर अपने-अपने बैनर तले सलीम-जावेद की डॉक्यूमेंट्री बनाने वाले हैं. इस डॉक्यूमेंट्री के जरिए उनकी लिगेसी को दिखाने की कोशिश की जाएगी.
सलीम-जावेद ने बतौर स्क्रीन राइटर हिंदी सिनेमा को एक अलग पहचान दी है. इसी के साथ उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान भी बनाई है. इस हिट जोड़ी ने 1971 से 1987 के बीच एक साथ लगभग 24 फिल्में बनाईं. उनकी लगभग सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई हैं. इस लिस्ट में ‘जंजीर’, ‘दीवार’, ‘शोले’, ‘त्रिशूल’, ‘डॉन’ और ‘काला पत्थर’ जैसी फिल्में शामिल हैं.
जोया अख्तर ने इस प्रोजेक्ट के बारे में क्या कहा?
जोया अख्तर ने इस प्रोजेक्ट के लिए एक्साइटमेंट दिखाते हुए कहा कि सलीम-जावेद ने इंडस्ट्री के लिए अहम काम किया है. उनकी कहानियों और किरदारों ने बॉलीवुड में गहरी छाप छोड़ी है और उनके सफर को पर्दे पर दिखाना एक कमाल का एक्सपीरिएंस होने वाला है. इस पर फरहान अख्तर ने कहा, “उनकी स्क्रिप्ट सिर्फ कहानियां नहीं बल्कि समाज का रिफ्लेक्शन होती हैं. उनकी डॉक्यूमेंट्री में ये भी दिखाया जाएगा कि कैसे उन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक अहम जगह बनाई. सलमान खान, जिनका प्रोडक्शन हाउस इस प्रोजेक्ट का हिस्सा है, उन्होंने शेयर किया, सलीम-जावेद ने कहानी कहने का तरीका बदल दिया और कई यादगार किरदार दिए हैं. ये डॉक्यूमेंट्री हिंदी सिनेमा में उनके योगदान को एक ट्रिब्यूट होगी.”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *