अमृतसर के पास हैं ये खूबसूरत हिल स्टेशन, करें एक्सप्लोर
पंजाब का सबसे लोकप्रिय शहर अमृतसर स्वर्ण मंदिर, कई ऐतिहासिक इमारतों और खान-पास को लेकर काफी प्रसिद्ध है. रोजाना लाखों को संख्या में श्रद्धालु यहां दूर-दूर स्वर्ण मंदिर के दर्शन के लिए आते हैं. बैसाखी या गुरु पर्व के मौके पर यहां बहुत ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है. साथ ही यहां पर बहुत ही जगहें घूमने के लिए हैं. इसके अलावा यहां के अमृतसरी छोले कुलचे बहुत फेमस हैं. कुछ लोग वीकेंड में अमृतसर घूमने जाना बहुत पसंद करते हैं खासकर दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोग. दिल्ली से अमृतसर करीब 457 किलोमीटर है यहां पहुंचने में लगभग 8 घंटे लगते हैं.
अगर आप भी वीकेंड पर अमृतसर जाने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको शहर के आसपास के हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं. साथ इन खूबसूरत हिल स्टेशन पर शांत जगह में कुछ समय बिता सकते हैं. खासकर अगर आपको नेचर में समय बिताना बहुत पसंद है तो आप अमृतसर के साथ मौजूद इन हिल स्टेशन पर जा सकते हैं.
थानीक पुरा
थानीक पुरा हिमाचल प्रदेश राज्य के ऊना जिले में एक गांव है. ये चिंतपूर्णी शक्ति पीठ मंदिर के पास स्थित है. अमृतसर के थानीक पूरा पहुंचने में आपको लगभग तीन घंटे लगेंगे. यहां नदी और आसपास मौजूद पहाड़ का दृश्य बहुत मनमोहक होता है. जो पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है. यहां पर आप फोटोग्राफी के अलावा ट्रैकिंग जैसे एक्टविटी भी कर सकते हैं.
बकलोह हिल स्टेशन
हिमाचल प्रदेश में स्थित बकलोह हिल स्टेशन अमृतसर के तकरीबन 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां पहुंचने में आपको 4 से 5 घंटे लग सकते है. अगर आप नेचर में कुछ समय शांति से बिताना चाहते हैं तो ये हिल स्टेशन भी बेस्ट रहेगा. पंजाब के कई शहरों के लोग वीकेंड पर इस हिल स्टेशन पर पहुंचते हैं. यहां पर कई व्यू पॉइंट्स हैं जहां से पूरे शहर का नजारा देखा जा सकता है.
डलहौजी
अमृतसर से डलहौजी 197 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं. डलहौजी हिमाचल का एक छोटा सा शहर है. ये जगह अपने प्राकृतिक दृश्य को लेकर काफी प्रसिद्ध है. दूर-दूर से लोग वीकेंड बनाने के लिए यहां पहुंचते हैं. घास के मैदान, फूल, तेज बहती नदियां और चारों तरफ पहाड़ इस जगह को आकर्षित बनाते हैं. आप भी अपने पार्टनर, परिवार या फिर दोस्तों के साथ इस खूबसूरत हिल स्टेशन पर घूमने के लिए जा सकते हैं.