अमेरिकाः बाइडेन दोबारा नहीं लड़ेंगे राष्ट्रपति चुनाव, ट्रंप से बहस हारने के बाद से उठ रहे थे उम्मीदवारी पर सवाल
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फिर से चुनावी ताल ठोंकने का ऐलान किया था, लेकिन बढ़ती उम्र, बीमारी और फिर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहस में पिछड़ने के बाद उन पर चुनाव से हटने का खासा दबाव था. चुनाव में ट्रंप बढ़त बनाते दिख रहे थे. लेकिन अब राष्ट्रपति जो बाइडन ने आज रविवार को लगातार दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है.
हालांकि कल तक बाइडेन लगातार राष्ट्रपति पद के चुनाव की रेस में बने होने की बात कहते रहे. राष्ट्रपति जो बाइडन ने उनके चुनावी रेस से बाहर होने की डेमोक्रेटिक पार्टी में बढ़ती मांग के बीच शनिवार को कहा था कि वह राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ेंगे और अगले हफ्ते से फिर से अपना प्रचार अभियान शुरू करेंगे.
राष्ट्रपति बाइडेन अभी बीमार चल रहे हैं और कोरोना वायरस की चपेट में हैं. कुछ दिन पहले ही उन्हें फिर से कोरोना हुआ था. संक्रमण की पुष्टि होने के बाद से वह डेलावेयर स्थित अपने आवास पर क्वारंटाइन में थे.
बाइडेन की ओर से 2 दिन पहले उनके प्रचार अभियान दल ने एक बयान जारी किया था, जिसमें कहा गया, “डोनाल्ड ट्रंप भविष्य को लेकर जिस तरह खतरनाक दृष्टिकोण रखते हैं, उस तरह के अमेरिकी हम नहीं हैं. एक पार्टी और एक देश के रूप में हम उन्हें चुनाव में हरा सकते हैं और हराकर रहेंगे.”