अमेरिका की सुरक्षा के लिए क्यों खतरा हैं डोनाल्ड ट्रंप? बाइडेन ने बताई ये वजह

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भले ही प्रेसिडेंट पोस्ट की रेस से बाहर हो गए हों लेकिन वह डोनाल्ड ट्रंप पर लगातार हमलावर हैं. एक बार फिर उन्होंने ट्रंप पर हमला बोला है. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने एक टीवी इंटरव्यू में ट्रंप को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया है. बाइडेन ने कहा कि ट्रंप अमेरिकी सुरक्षा के लिए एक वास्तविक खतरा हैं. मेरे लिए महत्वपूर्ण मुद्दा इस लोकतंत्र को बनाए रखना है.
राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर होने के बाद अपने पहले टीवी इंटरव्यू में 81 वर्षीय बाइडेन ने इस बात को स्वीकार किया कि वह बहस में सफल नहीं नहीं रहे. मगर उन्होंने इस बात पर खासा जोर दिया कि वह फिट हैं, स्वास्थ्य के लिहाज से उन्हें कोई गंभीर समस्या नहीं है. उन्होंने बताया कि सदन और सीनेट में मेरे कई डेमोक्रेटिक सहयोगियों ने सोचा कि मैं उन्हें इस चुनाव में नुकसान पहुंचाने जा रहा हूं.
‘ट्रंप को हराना मेरा खास मकसद’
बाइडेन ने कहा कि मुझे इस बात की चिंता थी कि अगर मैं दौड़ में बना रहा, तो यही वह विषय होगा जिसके बारे में आप मुझसे पूछेंगे. बाइडेन ने कहा कि यह मजाक नहीं है बल्कि मेरे लिए अभी महत्वपूर्ण मुद्दा इस लोकतंत्र को बनाए रखना है. इस देश के प्रति मेरा जो दायित्व है वो ये है कि हम जो सबसे महत्वपूर्ण काम कर सकते हैं वह करें और वह काम है- ट्रंप को हराना. हमें उन्हें हराना चाहिए.
‘मुझे अपने किए काम पर गर्व है’
बाइडेन ने आगे कहा कि मेरे शब्दों पर ध्यान दें. अगर ट्रंप जीतते हैं… तो देखिएगा क्या होता है. वह अमेरिकी सुरक्षा के लिए एक वास्तविक खतरा है. उन्होंने कहा कि हम विश्व इतिहास में एक निर्णायक मोड़ पर हैं और लोकतंत्र ही इस देश की कुंजी है. अगर ट्रंप दूसरी बार हारते हैं तो उन्हें सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि मुझे अपने किए काम पर गर्व है.
‘कमला हैरिस की मदद करूंगा’
इस दौरान बाइडेन ने डेमोक्रेट पद की राष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस को मदद करने की बात कही. उन्होंने कहा कि मैं कमला हैरिस के लिए कड़ी मेहनत करूंगा. मैं वह सब कुछ करने जा रहा हूं जो कमला सोचती हैं. चुनाव अभियान में बाइडेन की वापसी के बाद डेमोक्रेट्स की जीत की उम्मीदें बढ़ गई हैं. कमला हैरिस को भरपूर समर्थन मिल रहा है. उधर, ट्रंप और रिपब्लिकन संघर्ष करते नजर आ रहे हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *